नई दिल्ली: भाजपा ने 184 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया. उम्मीदवारों की पहली सूची में अमित शाह और पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र का भी एलान किया गया. जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रत्याशियों की सूची जारी की. लाल कृष्ण आडवाणी की सीट गांधी नगर से इस बार अमित शाह को प्रत्याशी बनाया गया है.
पढ़ें-लोकसभा चुनाव : BJP की पहली सूची जारी, 184 सीट के उम्मीदवार घोषित
वहीं, गांधी नगर से पिछली बार बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण अडवाणी ने चुनाव लड़ा था और विजयी हुए थे. वे इस सीट से 6 बार विजयी हुए हैं. नड्डा से जब अडवाणी के बारे में सवाल किया गया कि क्या अडवाणी को इस बार टिकट नहीं मिलेगा? तो उन्होंने कोई स्प्ष्ट जवाब नहीं दिया और कहा कि उनका नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है लेकिन, इसका मतलब ये नहीं है कि वो इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे.
पढ़ें-लोकसभा चुनाव: स्मृति को BJP ने दिया अमेठी टिकट, राहुल से होगा मुकाबला
2014 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पीएम मोदी ने एक बार फिर वाराणसी से ही चुनाव लड़ेगे. पिछली बार पीएम मोदी ने वाराणसी से दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल को हराया था.