नई दिल्ली: वेस्ट डिस्टिक तिलक नगर इलाके में एक बदमाश की सरेराह हत्या कर दी गई. दरअसल, अशोक नगर में देव बर्गर रेस्टोरेंट के पास अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर बदमाश मन्नी नासा को घायल कर दिया. बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जांच कर रही है पुलिस
हरिनगर एसएचओ विजेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर प्रमोद आनंद, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार की टीम ने इस सनसनीखेज मामले में आरोपी कीमत सिंह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पूछताछ में पता चला की कीमत सिंह विष्णु पार्क, चांद नगर का रहने वाला है. मर्डर के बाद ये बैंकॉक भाग गया था, लेकिन जब पता चला कि एफआईआर मे उसका नाम नहीं है, तो वापस दिल्ली आ गया.
दरअसल कीमत सिंह आठवीं पढ़ने के बाद प्रिंस की संगत में आ गया और स्थानीय स्तर पर रंगदारी मांगने का काम शुरू कर दिया था. फिलहाल पुलिस मामले में और आरोपियों की तलाश कर रही है.