अमरावती : राज्य में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलगिरि में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के मुख्यालय में तोड़फोड़ की है. वाईएसआर कांग्रेस का आरोप है कि विपक्षी दल के प्रवक्ता ने संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
तेदेपा के आरोप का खंडन करते हुए वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने की बात से इनकार किया है. तेदेपा के प्रवक्ता के पट्टाभिराम ने सुबह, पूर्व मंत्री ए.एन. बाबू को पुलिस नोटिस भेजे जाने पर आपत्ति दर्ज कराई. बाबू ने कथित तौर पर जगन के विरुद्ध विवादास्पद टिप्पणी की थी.
आंध्र प्रदेश तेदेपा के अध्यक्ष अच्चननायडू ने कहा कि विशाखापत्तनम में तेलुगु देशम पार्टी के मुख्यालय और कार्यालय तथा पार्टी नेताओं के आवासों पर वाईएसआरसी के गुंडों द्वारा किए गए हमले की पार्टी कड़ी निंदा करती है. हमें समझ में नहीं आता कि हम लोकतांत्रिक देश में रहते हैं या फासीवादी देश में. मुख्यमंत्री और डीजीपी को (इन हमलों की) जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था को नियंत्रण में नहीं रख पा रहे हैं, इसलिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. विजयवाड़ा स्थित पट्टाभिराम के आवास पर अज्ञात लोगों ने हमला किया था. उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
पुलिस महानिदेशक गौतम सवांग ने कहा कि पट्टाभि की टिप्पणी के विरोध में राज्यभर से छिटपुट प्रतिक्रियाएं आई. सवांग ने लोगों से कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने देने का आग्रह किया और कहा कि लोगों को अपमानजनक बातें नहीं करनी चाहिए. डीजीपी कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि राज्य में शांति कायम रखने के लिए अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है.
उन्होंने लोगों से संयम बरतने का भी आग्रह किया. पट्टाभि ने कहा कि तेदेपा अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र को इस मुद्दे से अवगत कराया है और राज्य की स्थिति के विषय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है. तेदेपा नेता ने कहा कि केंद्र को लोकतंत्र बचाने और राज्य में गांजा माफिया के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए.
यह भी पढ़ें-23-24 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के दौरे पर होंगे अमित शाह, भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत
वाईएसआरसी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने की बात से इनकार करते हुए पार्टी के वरिष्ठ विधायक एम विष्णु ने कहा कि पट्टाभि को मुख्यमंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए था. विष्णु ने आरोप लगाया कि पट्टाभि हमेशा वाईएसआरसी पार्टी की सरकार के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग करते रहते हैं.
(पीटीआई-भाषा)