ETV Bharat / bharat

Manish Kashyap की आज बेतिया कोर्ट में पेशी, अब तक नहीं लाए गए बिहार, जानें क्या है मामला? - Manish Kashyap

तामिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का वीडियो वायरल करने के आरोप में यूट्यूबर मनीष कश्यप मदुरई जेल में करीब तीन महीने से बंद हैं. तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को 29 मार्च को ही बिहार से अपने साथ लेकर गई थी. लेकिन इसी बीच आज बिहार के बेतिया कोर्ट में यूट्यूबर मनीष कश्यप की पेशी होनी है, ऐसे में अब सवाल यह है कि, क्या मनीष आज कोर्ट में पेश होंगे?

Manish Kashyap
Manish Kashyap
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 8:50 AM IST

बेतिया : यूट्यूबर मनीष कश्यप कथित तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हमले का वीडियो वायरल करने के आरोप में तमिलनाडु पुलिस की जांच के रडार पर हैं. पिछले तीन महीने से मनीष कश्यप मदुरई के जेल में बंद हैं. जबकि आज बिहार के बेतिया कोर्ट में आज उनकी पेशी है. अभी तक तमिलनाडु पुलिस उन्हें बेतिया लेकर नहीं पहुंची है. ऐसे में क्या उनकी पेशी हो पाएगी हर कोई यही जानना चाहता है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'दोषी को सजा मिले लेकिन निर्दोष का बाल भी बांका नहीं होना चाहिए', मनीष कश्यप पर बोले चिराग

मनीष कश्यप की पेशी आज : दरअसल, मनीष कश्यप के ऊपर भारतीय स्टेट बैंक पारस पकड़ी के शाखा प्रबंधक के साथ दुर्व्यवहार करने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है. इस केस में मझौलिया थाना में कांड संख्या 193/2021 दर्ज है. जिसमें त्रिपुरारी कुमार तिवारी उर्फ मनीष कश्यप को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. अब इसी मामले में बेतिया कोर्ट ने पेशी का आदेश जारी किया था. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने यह आदेश दिए थे.

बेतिया में सशरीर हाजिर करने का निर्देश : 30 मई को सेंट्रल कारा मदुरई के अधीक्षक ने इस मामले में मनीष कश्यप को बेतिया न्यायालय में मौजूदगी के लिए दूसरी तारीख की मांग का अनुरोध किया गया था. इसके साथ ही 12 जून को सेंट्रल कारा मदुरई के अधीक्षक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यूट्यूबर मनीष कश्यप को बेतिया न्यायालय ने पेश कराने का अनुरोध किया था, जिससे कोर्ट ने इनकार कर दिया था. इसके बाद न्यायालय ने अधीक्षक को हर हाल में आगामी 26 जून को सेंट्रल कारा मदुरई से बेतिया न्यायालय में मनीष कश्यप के उपास्थापन का आदेश दिया था.

बेतिया : यूट्यूबर मनीष कश्यप कथित तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हमले का वीडियो वायरल करने के आरोप में तमिलनाडु पुलिस की जांच के रडार पर हैं. पिछले तीन महीने से मनीष कश्यप मदुरई के जेल में बंद हैं. जबकि आज बिहार के बेतिया कोर्ट में आज उनकी पेशी है. अभी तक तमिलनाडु पुलिस उन्हें बेतिया लेकर नहीं पहुंची है. ऐसे में क्या उनकी पेशी हो पाएगी हर कोई यही जानना चाहता है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'दोषी को सजा मिले लेकिन निर्दोष का बाल भी बांका नहीं होना चाहिए', मनीष कश्यप पर बोले चिराग

मनीष कश्यप की पेशी आज : दरअसल, मनीष कश्यप के ऊपर भारतीय स्टेट बैंक पारस पकड़ी के शाखा प्रबंधक के साथ दुर्व्यवहार करने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है. इस केस में मझौलिया थाना में कांड संख्या 193/2021 दर्ज है. जिसमें त्रिपुरारी कुमार तिवारी उर्फ मनीष कश्यप को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. अब इसी मामले में बेतिया कोर्ट ने पेशी का आदेश जारी किया था. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने यह आदेश दिए थे.

बेतिया में सशरीर हाजिर करने का निर्देश : 30 मई को सेंट्रल कारा मदुरई के अधीक्षक ने इस मामले में मनीष कश्यप को बेतिया न्यायालय में मौजूदगी के लिए दूसरी तारीख की मांग का अनुरोध किया गया था. इसके साथ ही 12 जून को सेंट्रल कारा मदुरई के अधीक्षक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यूट्यूबर मनीष कश्यप को बेतिया न्यायालय ने पेश कराने का अनुरोध किया था, जिससे कोर्ट ने इनकार कर दिया था. इसके बाद न्यायालय ने अधीक्षक को हर हाल में आगामी 26 जून को सेंट्रल कारा मदुरई से बेतिया न्यायालय में मनीष कश्यप के उपास्थापन का आदेश दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.