कोटा. बिग बॉस विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव रेव पार्टी में सांप के जहर का उपयोग लेने के मामले में विवादों में हैं. उनके खिलाफ मुकदमा भी नोएडा में दर्ज हुआ है. पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है. इस बीच शनिवार को एल्विश यादव को कोटा पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान पकड़ लिया. पुलिस ने उससे प्रारंभिक पूछताछ की और बाद में छोड़ दिया. रामगंज मंडी पुलिस उपाधीक्षक कैलाश चंद्र ने बताया कि नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ कोई वारंट नहीं होने की बात कही है.
नोएडा पुलिस ने ये कहा : पुलिस उपाधीक्षक कैलाश चंद्र ने बताया कि इस मामले की नोएडा पुलिस से जानकारी ली गई. उन्होंने बताया कि नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ कोई वारंट नहीं होने की बात कही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एलविश यादव के खिलाफ कोई अपराधिक प्रकरण नहीं है. जो मामला उनके खिलाफ दर्ज हुआ है, उसमें वह 41 का नोटिस देकर पूछताछ कर लेंगे. नोएडा पुलिस से स्पष्टीकरण मिलने के बाद एल्विश यादव और उनके साथ मौजूद सभी लोगों को पुलिस ने जाने दिया. इसके बाद वह कोटा होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
चुनाव के दौरान चेकिंग में पकड़े गएः पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इलेक्शन को लेकर सुकेत थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे 52 पर टोल प्लाजा के नजदीक नाकेबंदी की हुई थी. इस नाकेबंदी के दौरान शाम करीब 6 बजे झालावाड़ से कोटा की तरफ एक कार आई. इस कार में तीन से चार लोग सवार थे. कार महाराष्ट्र नंबर की थी. पुलिस ने गाड़ी को रुकवाया और कार सवार लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने सभी के नाम और पते पूछे. इस बीच एक व्यक्ति ने अपने आप को यूट्यूबर एल्विश यादव बताया. इसके बाद नाकेबंदी कर रहे पुलिस के जवानों ने सुकेत थाना अधिकारी विष्णु सिंह को जानकारी दी. बाद में इसकी सूचना पुलिस के आलाधिकारियों को मिली. पुलिस ने नोएडा पुलिस से बातचीत करने बाद एल्विश यादव और उनके साथ मौजूद अन्य लोगों को जाने दिया.