ETV Bharat / bharat

UP: विदेश भेजने के नाम पर उड़ीसा के जालसाजों ने की 50 लाख की ठगी, युवकों ने किया प्रदर्शन - गोरखपुर ठगी मामला

युवकों को विदेश भेजने के नाम पर बेरोजगार युवकों से 50 लाख ठगने वाले जालसाज गोरखपुर में कार्यालय बंद कर फरार हो गए. इससे गुस्साए युवकों ने मोहद्दीपुर स्थित कार्यालय पर प्रदर्शन किया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. जालसाज उड़ीसा के रहने वाले हैं.

उड़ीसा के जालसाजों ने की 50 लाख की ठगी
उड़ीसा के जालसाजों ने की 50 लाख की ठगी
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 3:45 PM IST

गोरखपुर: मोहद्दीपुर में ट्रैवल वर्ल्ड नाम से ऑफिस खोलकर बेरोजगार युवकों से 50 लाख रुपये की जालसाजी करने का मामला सामने आया है. विदेश भेजने के नाम पर युवकों से रुपये वसूलने के बाद आरोपी कार्यालय बंद कर फरार हो गए. शुक्रवार को युवाओं ने कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर उड़ीसा के आर रवानी और सुब्रत कुमार पोलो के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने की धारा में केस दर्ज कर लिया.

पुलिस ने कार्यालय खोलकर जांच की तो अंदर से 50 से अधिक पासपोर्ट बरामद हुए. आरोपियों ने लोकर नंबर का एक सिम लिया था, जिसे पुलिस ने सर्विलांस की मदद से बरामद किया. आरोपियों ने रेलवे लाइन के किराने झाड़ी में मोबाइल फोन फेंक दिया था. पुलिस आरोपियों की तलाश में उड़ीसा जाने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें: विनय पाठक प्रकरण, करीबी ठेकेदार किराए पर देता था अपनी कंपनी, यूपी STF ने किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर जनपद निवासी विकास वर्मा ने तहरीर दी. उन्होंने बताया है कि मोहद्दीपुर के एक अपार्टमेंट में ट्रेवल वर्ल्र्ड नाम से कंपनी संचालित थी. यहां पर उड़ीसा के हिल्लपाटन निवासी सुब्रत कुमार पोलो और आर रबानी ने विदेश भेजने के नाम पर 50-50 हजार रुपये प्रति व्यक्ति जमा कराया था. इसके लिए तीन कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा नवंबर में इंटरव्यू करवाया गया. वीजा आने के बाद 15 दिसंबर को पासपोर्ट और वीजा देने के लिए बुलाया गया था. जब ऑफिस पहुंचे तो कार्यालय बंद था. शिकायत करने वाले कुशीनगर, देवरिया और बेलघाट के युवक हैं. एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश में टीम रवाना की जाएगी.

गोरखपुर: मोहद्दीपुर में ट्रैवल वर्ल्ड नाम से ऑफिस खोलकर बेरोजगार युवकों से 50 लाख रुपये की जालसाजी करने का मामला सामने आया है. विदेश भेजने के नाम पर युवकों से रुपये वसूलने के बाद आरोपी कार्यालय बंद कर फरार हो गए. शुक्रवार को युवाओं ने कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर उड़ीसा के आर रवानी और सुब्रत कुमार पोलो के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने की धारा में केस दर्ज कर लिया.

पुलिस ने कार्यालय खोलकर जांच की तो अंदर से 50 से अधिक पासपोर्ट बरामद हुए. आरोपियों ने लोकर नंबर का एक सिम लिया था, जिसे पुलिस ने सर्विलांस की मदद से बरामद किया. आरोपियों ने रेलवे लाइन के किराने झाड़ी में मोबाइल फोन फेंक दिया था. पुलिस आरोपियों की तलाश में उड़ीसा जाने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें: विनय पाठक प्रकरण, करीबी ठेकेदार किराए पर देता था अपनी कंपनी, यूपी STF ने किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, कुशीनगर जनपद निवासी विकास वर्मा ने तहरीर दी. उन्होंने बताया है कि मोहद्दीपुर के एक अपार्टमेंट में ट्रेवल वर्ल्र्ड नाम से कंपनी संचालित थी. यहां पर उड़ीसा के हिल्लपाटन निवासी सुब्रत कुमार पोलो और आर रबानी ने विदेश भेजने के नाम पर 50-50 हजार रुपये प्रति व्यक्ति जमा कराया था. इसके लिए तीन कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा नवंबर में इंटरव्यू करवाया गया. वीजा आने के बाद 15 दिसंबर को पासपोर्ट और वीजा देने के लिए बुलाया गया था. जब ऑफिस पहुंचे तो कार्यालय बंद था. शिकायत करने वाले कुशीनगर, देवरिया और बेलघाट के युवक हैं. एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश में टीम रवाना की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.