ETV Bharat / bharat

हरियाणा में दलित प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज - हिसार में युवक विक्रम की मौत का मामला

युवक विक्रम की मौत के मामले को लेकर हिसार में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच भिड़ंत हो गई. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर पत्थर बरसाये तो पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया. कापड़ो गांव के रहने वाले विक्रम की मौत मामले (youth Vikram murder case Hisar) में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे थे.

हिसार में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज
हिसार में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 7:45 PM IST

हिसार: दो सप्ताह पहले कपड़ों गांव के विक्रम की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. मृतक के परिजन इसे हादसा नहीं हत्या बता रहे हैं. जिसको लेकर उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था. लेकिन युवक की मौत के 13 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित परिवार नाराज था.

मृतक युवक दलित समुदाय का था. परिवार सहित तमाम दलित संगठनों में पुलिस के खिलाफ भारी रोष था. इसी रोष के चलते भीम आर्मी की अगुवाई में कई दलित संगठनों के आह्वान पर बुधवार को हिसार बंद बुलाया गया था. बंद के दौरान हिसार लघु सचिवालय पर बड़ी संख्या में दलित समुदाय के लोग इकट्ठा हो गये. लुघ सचिवालय पर लोग नारेबाजी कर रहे थे और लोग लघु सचिवालय के अंदर घुसने की कोशिश करने लगे.

हरियाणा में दलित प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

लघु सचिवाल ये में घुसने के दौरान दौरान पुलिस ने उन्हें गेट पर रोक दिया, जिसको लेकर उनकी पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गई. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई ये झड़प देखते ही देखते बड़ी हो गई. प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस को स्थिति कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े. पुलिस प्रदर्शनकारियों को खदेड़ खदेड़ कर मारा. इस दौरान कई महिलाओं को भी चोट लगी है.

हिसार में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज
हिसार में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज.

हिसार: दो सप्ताह पहले कपड़ों गांव के विक्रम की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. मृतक के परिजन इसे हादसा नहीं हत्या बता रहे हैं. जिसको लेकर उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था. लेकिन युवक की मौत के 13 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित परिवार नाराज था.

मृतक युवक दलित समुदाय का था. परिवार सहित तमाम दलित संगठनों में पुलिस के खिलाफ भारी रोष था. इसी रोष के चलते भीम आर्मी की अगुवाई में कई दलित संगठनों के आह्वान पर बुधवार को हिसार बंद बुलाया गया था. बंद के दौरान हिसार लघु सचिवालय पर बड़ी संख्या में दलित समुदाय के लोग इकट्ठा हो गये. लुघ सचिवालय पर लोग नारेबाजी कर रहे थे और लोग लघु सचिवालय के अंदर घुसने की कोशिश करने लगे.

हरियाणा में दलित प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

लघु सचिवाल ये में घुसने के दौरान दौरान पुलिस ने उन्हें गेट पर रोक दिया, जिसको लेकर उनकी पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गई. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई ये झड़प देखते ही देखते बड़ी हो गई. प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. पुलिस को स्थिति कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े. पुलिस प्रदर्शनकारियों को खदेड़ खदेड़ कर मारा. इस दौरान कई महिलाओं को भी चोट लगी है.

हिसार में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज
हिसार में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.