ETV Bharat / bharat

Rajasthan : झुंझुनू में सनकी आशिक ने प्रेमिका की चाकू से गोदकर की हत्या, फिर की खुदकुशी - Rajasthan Hindi news

राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की चाकू से गोदकर (Murder case in Jhunjhunu) हत्या कर दी. इसके बाद खुद आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का था, जिसकी जांच की जा रही है.

Murder case in Jhunjhunu, Jhunjhunu Crime News
प्रेमिका की चाकू गोदकर हत्या
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 3:44 PM IST

प्रेमिका की चाकू गोदकर हत्या.

झुंझुनू. राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका पर जानलेवा हमला कर खुद आत्महत्या कर ली. युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का है.

घर में घुसकर किया हमला : पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात प्रियंका (20) पुत्री सुमेर सिंह झाझड़िया परिजनों के साथ घर में सो रही थी. इसी दौरान घर में घुसकर सुरेश (32) पुत्र धर्मपाल ने प्रियंका पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन उसे बचाने दौड़े. इसपर युवक मौके से फरार हो गया. परिजन घायल युवती को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. हालात गंभीर होने पर युवती को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में रेफर कर दिया गया. यहा जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया गया. इधर, युवक ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुदकुशी कर ली.

पढ़ें. Youth killed Girlfriend: दिल्ली जैसी हैवानियत नागौर में, प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की फिर शव के टुकड़े कर ठिकाने लगाए

युवती की शादी कहीं और कराना चाहते थे परिजन : प्रियंका और सुरेश दोनों एक ही गांव के थे. युवक की तीन साल पहले शादी हुई थी, लेकिन शादी के एक साल बाद ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. वो शराब का व्यवसायी था. वहीं, प्रियंका बीएड की तैयारी कर रही थी. दोनों में काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवक शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन युवती के घर वाले राजी नहीं थे. घरवाले युवती की शादी दूसरी जगह करना चाह रहे थे, जिसके चलते युवक नाराज था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

घरवालों पर भी किया हमला : मृतका के भाई के अनुसार शुक्रवार रात को साढ़े ग्यारह बजे खाना खाकर सभी सोने चले गए थे. रात 1 बजे किसी आदमी के कमरे में घुसने की आवाज आई. जैसे ही उठा तो देखा कि एक युवक प्रियंका के गले पर चाकू से वार कर रहा है. जैसे ही युवक को पकड़ने की कोशिश की तो उसने उनपर भी हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया. इस दौरान एक युवक घर के

बाहर खड़ा था.

प्रेमिका की चाकू गोदकर हत्या.

झुंझुनू. राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका पर जानलेवा हमला कर खुद आत्महत्या कर ली. युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का है.

घर में घुसकर किया हमला : पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात प्रियंका (20) पुत्री सुमेर सिंह झाझड़िया परिजनों के साथ घर में सो रही थी. इसी दौरान घर में घुसकर सुरेश (32) पुत्र धर्मपाल ने प्रियंका पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन उसे बचाने दौड़े. इसपर युवक मौके से फरार हो गया. परिजन घायल युवती को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे. हालात गंभीर होने पर युवती को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में रेफर कर दिया गया. यहा जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया गया. इधर, युवक ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुदकुशी कर ली.

पढ़ें. Youth killed Girlfriend: दिल्ली जैसी हैवानियत नागौर में, प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की फिर शव के टुकड़े कर ठिकाने लगाए

युवती की शादी कहीं और कराना चाहते थे परिजन : प्रियंका और सुरेश दोनों एक ही गांव के थे. युवक की तीन साल पहले शादी हुई थी, लेकिन शादी के एक साल बाद ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. वो शराब का व्यवसायी था. वहीं, प्रियंका बीएड की तैयारी कर रही थी. दोनों में काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवक शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन युवती के घर वाले राजी नहीं थे. घरवाले युवती की शादी दूसरी जगह करना चाह रहे थे, जिसके चलते युवक नाराज था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

घरवालों पर भी किया हमला : मृतका के भाई के अनुसार शुक्रवार रात को साढ़े ग्यारह बजे खाना खाकर सभी सोने चले गए थे. रात 1 बजे किसी आदमी के कमरे में घुसने की आवाज आई. जैसे ही उठा तो देखा कि एक युवक प्रियंका के गले पर चाकू से वार कर रहा है. जैसे ही युवक को पकड़ने की कोशिश की तो उसने उनपर भी हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया. इस दौरान एक युवक घर के

बाहर खड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.