त्रिची (तमिलनाडु) : त्रिची में हुई जल्लीकट्टू प्रतियोगिता के दौरान सांड की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गई. हालांकि पोंगल उत्सव समारोह के दौरान तमिलनाडु भर में पारंपरिक जल्लीकट्टू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसी क्रम में 22 जनवरी को त्रिची जिले के पल्लापट्टी क्षेत्र में जल्लीकट्टू प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इस आयोजन में 750 से अधिक सांडों ने भाग लिया था. वहीं प्रतियोगिता में 300 सांडों को वश में करने वालों ने भी भाग लिया था.
त्रिची में हुई जल्लीकट्टू प्रतियोगिता के दौरान शशि गिलपत नामक युवक को सांड ने टक्कर मार दी थी जिससे वह घायल हो गया था. बताया जाता है कि सांड ने उसके सीने में टक्कर मारी थी. घायल होने पर उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसने रविवार की शाम दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें - तमिलनाडु: जल्लीकट्टू में 21 बैलों को किया काबू, जीता प्रथम पुरस्कार