ETV Bharat / bharat

बिहार के मुंगेर में लूट का विरोध करने पर पेट्रोल छिड़क युवक को जिंदा जलाया, दर्दनाक मौत - मुंगेर क्राइम

बिहार के मुंगेर में एक युवक को जिंदा जलाकर मार डालने की वारदात (Youth Murder during loot in Munger) हुई है. घटना का कारण लूटपाट का विरोध बताया जा रहा है. मृतक की पहचान उसके पास मिले कागजात से हुई. पढ़ें पूरी खबर

http://10.10.50.75//bihar/19-July-2022/munger-police_1907newsroom_1658216042_889.jpeg
http://10.10.50.75//bihar/19-July-2022/munger-police_1907newsroom_1658216042_889.jpeg
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 8:43 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में एक युवक को छीनाझपटी का विरोध करने की कीमत अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ी. जहां बदमाशों ने युवक को जिंदा जलाकर मार डाला (youth burnt alive in munger). पुलिस के मुताबिक, नया टोला फुलका निवासी 34 वर्षीय रवि कुमार टाटानगर में रहकर काम करता था. मंगलवार की सुबह वह टाटा से ट्रेन से वापस लौटा था. धरहरा स्टेशन उतरने के बाद दशरथपुर होकर पैदल ही अपने घर जा रहा था.

ये भी पढ़ें: शादी के 7वें दिन पति के सामने आशिक संग फरार हुई पत्नी, सास बोली- 'मेरी बहू गलत निकल गई..'

मुंगेर में पेट्रोल छिड़क युवक को जिंदा जलाया : बताया जाता है कि दशरथपुर के पास अज्ञात बदमाशों ने रवि के साथ छीनाझपटी करने लगे, जिसका रवि ने विरोध किया. विरोध से गुस्साए बदमाशों ने रवि के शरीर पर पेट्रोल उड़ेल दिया और जिंदा जला दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद धरहरा आरपीएफ ने घायल अवस्था में रवि को इलाज के लिए धरहरा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले गए जहां से उसे मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

घटना का कारण लूटपाट का विरोध : सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. रवि ने मौत से पहले दिए गए अपने बयान में घटना का कारण छीनाझपटी का विरोध बताया है. चिकित्सकों ने बताया कि 90 प्रतिशत जल जाने के कारण इलाज के दौरान रवि की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रवि के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया पेट्रोल छिड़कर खुदकुशी का मामला लग रहा है. हालांकि, घटना के बाद पुलिस ने दशरथपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास से रवि का बैग और सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमे लिखा हुआ है कि वह खुद को समाप्त कर रहा है, उसके दोनों बच्चों का परिवार वाले बढ़िया से भरण-पोषण करें.

ये भी पढ़ें: VIDEO: बीवी की बेवफाई पर फफक पड़ा पति, बोला- मेरा ढाई साल का बेटा है, ब्लैकमेल कर रही पत्नी

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में एक युवक को छीनाझपटी का विरोध करने की कीमत अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ी. जहां बदमाशों ने युवक को जिंदा जलाकर मार डाला (youth burnt alive in munger). पुलिस के मुताबिक, नया टोला फुलका निवासी 34 वर्षीय रवि कुमार टाटानगर में रहकर काम करता था. मंगलवार की सुबह वह टाटा से ट्रेन से वापस लौटा था. धरहरा स्टेशन उतरने के बाद दशरथपुर होकर पैदल ही अपने घर जा रहा था.

ये भी पढ़ें: शादी के 7वें दिन पति के सामने आशिक संग फरार हुई पत्नी, सास बोली- 'मेरी बहू गलत निकल गई..'

मुंगेर में पेट्रोल छिड़क युवक को जिंदा जलाया : बताया जाता है कि दशरथपुर के पास अज्ञात बदमाशों ने रवि के साथ छीनाझपटी करने लगे, जिसका रवि ने विरोध किया. विरोध से गुस्साए बदमाशों ने रवि के शरीर पर पेट्रोल उड़ेल दिया और जिंदा जला दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद धरहरा आरपीएफ ने घायल अवस्था में रवि को इलाज के लिए धरहरा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले गए जहां से उसे मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

घटना का कारण लूटपाट का विरोध : सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. रवि ने मौत से पहले दिए गए अपने बयान में घटना का कारण छीनाझपटी का विरोध बताया है. चिकित्सकों ने बताया कि 90 प्रतिशत जल जाने के कारण इलाज के दौरान रवि की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रवि के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया पेट्रोल छिड़कर खुदकुशी का मामला लग रहा है. हालांकि, घटना के बाद पुलिस ने दशरथपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास से रवि का बैग और सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमे लिखा हुआ है कि वह खुद को समाप्त कर रहा है, उसके दोनों बच्चों का परिवार वाले बढ़िया से भरण-पोषण करें.

ये भी पढ़ें: VIDEO: बीवी की बेवफाई पर फफक पड़ा पति, बोला- मेरा ढाई साल का बेटा है, ब्लैकमेल कर रही पत्नी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.