जालंधर: पंजाब के जालंधर में खुलेआम फायरिंग का एक मामला सामने आया है. वायरल वीडियो में एक शख्स खुलेआम फायरिंग कर रहा है. बता दें कि शेख बाजार के जूता कारोबारी का अपने लाइसेंसी हथियार से फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है.
जालंधर के डीसीपी जसकरण सिंह तेजा ने कहा कि वीडियो में एक युवक फायरिंग करता दिख रहा है लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो कहां का है. उन्होंने आगे कहा कि युवक को एक मैदान में फायरिंग करते देखा गया, जिससे यह पता नहीं चला कि वीडियो किसने और कहां बनाया. फिलहाल इस वीडियो की जांच की जा रही है और अगर यह वीडियो जालंधर इलाके का है तो इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अन्यथा यह वीडियो जिस इलाके का है उस इलाके में जानकारी देकर कार्रवाई होगी.
गौरतलब है कि एक शादी समारोह के दौरान युवक ने फायरिंग का वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया लेकिन शोर मचाने के बाद उसने वहां से वीडियो डिलीट कर दिया. हालांकि इसी बीच किसी ने स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली और वह वायरल हो गई. इस वीडियो में टेबल पर कुछ अन्य हथियार भी पड़े नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पंजाब: सिद्धू को मिली नई पहचान, जेल में बने क्लर्क