रांची : टटकुंदो गांव के पतराटोली में शनिवार को फिल्म शोले स्टाइल में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. 25 साल के अशोक ने बिजली के टावर पर चढ़कर सिर्फ इसलिए हंगामा किया, ताकि लड़की शादी के लिए हां कर दे.
दरअसल, प्रेमिका ने अशोक से शादी करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद से ही युवक तनाव में था.
पहले अशोक ने रेलवे लाइन पर कूदकर जान देने की कोशिश की थी, इसके बाद गांव के पास से गुजर रहे बिजली के हाईटेंशन टावर पर करीब 100 फीट ऊपर चढ़ गया. अच्छी बात ये रही कि जिस वक्त युवक टावर पर चढ़कर हंगामा कर रहा था, पावर सप्लाई चालू नहीं थी.
आश्वासन मिलने पर टावर से उतरा युवक
मामले की खबर मिलते ही माइक और लाउडस्पीकर लगे वाहनों के साथ पुलिस टावर के पास पहुंची. पुलिस ने युवक से काफी देर तक नीचे उतरने का अनुरोध किया, लेकिन प्यार में पागल युवक मानने को तैयार नहीं था.
युवक की जिद्द को देखते हुए पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से पड़ोस के गांव में रहने वाली लड़की को बुलाया. टावर पर चढ़े युवक को जब उसकी प्रेमिका ने शादी करने का आश्वासन दिया, तब वह टावर से उतरा. पुलिस ने युवक को उसके परिजनों के हवाले कर दिया.
पढ़ें- फरीदाबाद हॉरर किलिंग मामला : आरोपी पिता और चाचा गिरफ्तार
फिल्म शोले की आई याद
मांडर थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद टावर से युवक को उतारा गया. लोगों को इस घटना से आज फिर शोले फिल्म की याद आ गई. घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.