पश्चिम चंपारणः बगहा में भैरोगंज रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन पर एक युवक जैसे ही चढ़ा वो रेल लाइन से गुजर रहे 25 हजार हाई वोल्टेज तार के सम्पर्क में आ गया. जिसके बाद वो धू-धूकर जलने लगा. ये देख वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. कुछ लोगों ने युवक को जलते देख इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी. जब तक स्टेशन मास्टर पहुंचते युवक ट्रेन की छत से नीचे गिर चुका था. वहीं एएसएम विनोद कुमार की तत्परता से तत्काल स्थानीय पुलिस पहुंच गई और युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल बगहा पहुंचाया.
ये भी पढ़ेंः ट्रेन की छत पर चढ़ा सनकी युवक: फेसर रेलवे स्टेशन पर हाई वोल्टेज ड्रामा, लोगों ने पीटते हुए नीचे उतारा
मानसिक रूप से विक्षिप्त है युवकः इस घटना में युवक बुरी तरह जल गया है. ट्रेन की इंजन पर चढ़ने वाले शख़्स की लाइव बर्निंग तस्वीर लोगों ने कैद कर ली है. बताया जाता है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसकी पहचान भी नहीं हो पाई है. घटना के संबंध में सहायक स्टेशन मास्टर ने बताया कि लोगों ने ट्रेन के इंजन पर जल रहे एक युवक के बारे में सूचना दी. जिसके बाद उन्होंने रेलवे के जीआरपी, आरपीएफ और अन्य वरीय अधिकारियों समेत स्थानीय थाना को सूचित किया. उन्होंने बताया की पूर्व मध्य रेल के भैरोगंज स्टेशन के लाइन नम्बर 3 पर मालगाड़ी खड़ी थी उसी के इंजन पर युवक चढ़ गया और 25000 हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने के बाद उत्तर की तरफ रेल ट्रैक के किनारे गिर गया.
"ट्रेन के इंजन पर जल रहे एक युवक के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद हमलोग तुरंत वहां पहुंचे. पूर्व मध्य रेल के भैरोगंज स्टेशन के लाइन नम्बर 3 पर एक मालगाड़ी खड़ी थी. उसी के इंजन पर युवक चढ़ गया और 25000 हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया. जलने के बाद वो उत्तर की तरफ रेल ट्रैक के किनारे गिर गया. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इलाज चल रहा है"- विनोद कुमार, सहायक स्टेशन मास्टर, भैरोगंज