नई दिल्ली: भारत का सबसे बड़ा त्योहार कहे जाने वाला खेल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने कई खिलाड़ियों की किस्मत बदली है. इन्हीं खिलाड़ी में से एक हैं भारतीय युवा क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल. इंडियन प्रीमियर लीग में धमाल मचा रहे क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल की सफलता की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. कहते हैं न अगर हुनर को मंच मिल जाए तो इतिहास बनने में देर नहीं लगती.
यशस्वी ने काफी मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया है. जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) में महज 17 साल की उम्र कदम रखा था. उन्होंने 17 साल में यूथ वनडे मैचों में दोहरा शतक जड़ा था, जिसके बाद वह काफी सुर्खियों में रहे थे.
लेकिन, यशस्वी जायसवाल के जिंदगी में ऐसा भी एक समय था, जब वह मुंबई में गोलगप्पे बेचकर पेट भरा करते थे. आज के समय में यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL में खेलते हैं. वह एक सीजन के लिए करोड़ों रुपए लेते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2021: आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स में होगी टक्कर
यशस्वी ने विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में झारखंड के खिलाफ 154 गेंदों में 203 रनों की तूफानी पारी खेली थी. बता दें कि उत्तर प्रदेश के भदोही के रहने वाले यशस्वी का बचपन बेहद ही गरीबी में बिता है. केवल 11 साल की उम्र में क्रिकेटर बनने का सपना लेकर जायसवाल मुंबई आए.