नई दिल्ली : विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की महानिदेशक एनगोजी ओकोंजो इवेला ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएमओ ने उनकी बैठक की एक तस्वीर पोस्ट की है.
इवेला ने मुलाकात से पहले ट्वीट किया था, 'ऐसे समय में दिल्ली में आकर खुशी हुई जब भारत कोविड -19 टीकों की एक अरब खुराक देने के करीब पहुंच गया है! यह जानकर खुशी हुई कि कम आय वाले देशों में वैक्सीन का निर्यात फिर से शुरू हो गया है! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीयूष गोयल, मनसुख मांडविया तथा भारतीय जनता को बधाई!'
उन्होंने कहा था कि यह बहुत ही कम समय में एक बड़ी उपलब्धि है. आप जितनी अधिक आबादी का टीकाकरण कर सकते हैं उतनी ही तेजी से आप आर्थिक रूप से महामारी से भी उबर सकते हैं. मुझे लगता है कि यह एक अच्छा संकेत है. हम देख सकते हैं कि भारत अर्थव्यवस्था के मामले में बहुत तेजी से वापसी कर रहा है, इसलिए यह बहुत अच्छा है.'
पढ़ें- भारत निश्चित रूप से दिसंबर तक सभी वयस्कों का कर सकता है टीकाकरण : एक्सपर्ट
(पीटीआई-भाषा)