ETV Bharat / bharat

पहलवानों के प्रेस कॉन्फ्रेंस को दिल्ली पुलिस ने रोका तो, बोलीं विनेश फोगाट- नई जगह का जल्द करेंगे ऐलान

पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने गुरुवार को राजघाट पर होने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस को स्थगित कर दिया. तीनों पहलवानों ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. हालांकि इस ट्वीट में यह स्पष्ट नहीं है कि वह किन मुद्दों पर अपनी बात रखेंगी.

delhi news
बृजभूषण के खिलाफ मोर्चा
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 9:22 AM IST

Updated : Aug 10, 2023, 2:07 PM IST

दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर मोर्चा खोलने वाले पहलवान साक्षी मालिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया गुरुवार को 12:30 बजे दिल्ली के राजघाट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे. लेकिन दिल्ली पुलिस ने यहां स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर धारा 144 लागू होने का कारण बताते हुए उन्हें प्रेस कांफ्रेंस की अनुमति नहीं दी.

इस कारण पहलवानों ने दोपहर 12:00 बजे से पहले ही ट्वीट करके प्रेस वार्ता को स्थगित करने की घोषणा कर दी. विनेश फोगाट ने ट्वीट करके बताया कि पुलिस ने धारा 144 लागू कर उन्हें प्रेस कांफ्रेंस करने से रोक दिया है अगली प्रेस कॉन्फ्रेंस की जगह और समय के बारे में जल्द बताया जाएगा. हालांकि ट्वीट में यह नहीं बताया गया कि यह प्रेस कांफ्रेंस किस मुद्दे पर होनी थी. वही राजघाट पर प्रवेश से पहले ही पुलिस ने इन मार्गों पर भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया था.

दरअसल, पहलवानों ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस ऐसे समय पर रखी थी, जब कुश्ती महासंघ का चुनाव होने वाला है, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर सुनवाई चल रही है और एशियाई खेलों के लिए कुछ पहलवानों को मिली छूट का मुद्दा गर्माया हुआ है. पिछले महीने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को एशियन गेम्स में प्रवेश के लिए एड हॉक कमेटी की ओर से छूट दी गई, जिसका कई पहलवानों ने विरोध किया था.

सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक माह से अधिक समय तक पहलवानों ने जंतर मंतर पर धरना दिया था जिसके इस मामले में जांच तेज हुई थी. अभी इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है और उस पर सुनवाई चल रही है. ऐसे में विनेश फोगाट ने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा- 'हम कल 12.30 बजे दिल्ली के राजघाट में प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं.' उनके साथ बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने भी ट्वीट करके इसका ऐलान किया है.

  • पुलिस ने राजघाट पर धारा 144 लगा दी है और हमें प्रेस कांफ्रेंस करने से रोक दिया है।
    अगली प्रेस कांफ्रेंस का टाइम और जगह जल्दी फाइनल करेंगे। 🙏

    — Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिछले महीने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को एशियन गेम्स में प्रवेश के लिए एड हॉक कमेटी की ओर से छूट दी गई थी, जिसका कई पहलवानों ने विरोध किया था. पहलवानों ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक माह से अधिक समय तक जंतर-मंतर पर धरना दिया था, जिसके बाद इस मामले में जांच तेज हुई थी. अभी इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है और उस पर सुनवाई चल रही है. अब देखना यह होगा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहलवान बृजभूषण सिंह के खिलाफ कोई नया मोर्चा खोलने जा रहे हैं या किसी अन्य मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे.

ये भी पढ़ेंः

सांसद बृजभूषण सिंह बोले, अब धरने पर बैठे खिलाड़ियों की सच्चाई सामने आ रही है

महिला पहलवानों के यौन शोषण केस में बृजभूषण सिंह को मिली जमानत, दिल्ली पुलिस ने नहीं किया विरोध

दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर मोर्चा खोलने वाले पहलवान साक्षी मालिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया गुरुवार को 12:30 बजे दिल्ली के राजघाट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे. लेकिन दिल्ली पुलिस ने यहां स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर धारा 144 लागू होने का कारण बताते हुए उन्हें प्रेस कांफ्रेंस की अनुमति नहीं दी.

इस कारण पहलवानों ने दोपहर 12:00 बजे से पहले ही ट्वीट करके प्रेस वार्ता को स्थगित करने की घोषणा कर दी. विनेश फोगाट ने ट्वीट करके बताया कि पुलिस ने धारा 144 लागू कर उन्हें प्रेस कांफ्रेंस करने से रोक दिया है अगली प्रेस कॉन्फ्रेंस की जगह और समय के बारे में जल्द बताया जाएगा. हालांकि ट्वीट में यह नहीं बताया गया कि यह प्रेस कांफ्रेंस किस मुद्दे पर होनी थी. वही राजघाट पर प्रवेश से पहले ही पुलिस ने इन मार्गों पर भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया था.

दरअसल, पहलवानों ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस ऐसे समय पर रखी थी, जब कुश्ती महासंघ का चुनाव होने वाला है, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर सुनवाई चल रही है और एशियाई खेलों के लिए कुछ पहलवानों को मिली छूट का मुद्दा गर्माया हुआ है. पिछले महीने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को एशियन गेम्स में प्रवेश के लिए एड हॉक कमेटी की ओर से छूट दी गई, जिसका कई पहलवानों ने विरोध किया था.

सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक माह से अधिक समय तक पहलवानों ने जंतर मंतर पर धरना दिया था जिसके इस मामले में जांच तेज हुई थी. अभी इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है और उस पर सुनवाई चल रही है. ऐसे में विनेश फोगाट ने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा- 'हम कल 12.30 बजे दिल्ली के राजघाट में प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं.' उनके साथ बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने भी ट्वीट करके इसका ऐलान किया है.

  • पुलिस ने राजघाट पर धारा 144 लगा दी है और हमें प्रेस कांफ्रेंस करने से रोक दिया है।
    अगली प्रेस कांफ्रेंस का टाइम और जगह जल्दी फाइनल करेंगे। 🙏

    — Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिछले महीने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को एशियन गेम्स में प्रवेश के लिए एड हॉक कमेटी की ओर से छूट दी गई थी, जिसका कई पहलवानों ने विरोध किया था. पहलवानों ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक माह से अधिक समय तक जंतर-मंतर पर धरना दिया था, जिसके बाद इस मामले में जांच तेज हुई थी. अभी इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है और उस पर सुनवाई चल रही है. अब देखना यह होगा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहलवान बृजभूषण सिंह के खिलाफ कोई नया मोर्चा खोलने जा रहे हैं या किसी अन्य मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे.

ये भी पढ़ेंः

सांसद बृजभूषण सिंह बोले, अब धरने पर बैठे खिलाड़ियों की सच्चाई सामने आ रही है

महिला पहलवानों के यौन शोषण केस में बृजभूषण सिंह को मिली जमानत, दिल्ली पुलिस ने नहीं किया विरोध

Last Updated : Aug 10, 2023, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.