नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों के प्रदर्शन का आज एक महीना पूरा हो गया. मंगलवार को पहलवानों का इंडिया गेट तक पैदल मार्च शुरू हुआ. पहलवानों ने पैदल मार्च में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की अपील की है. जंतर-मंतर से शाम 5 बजे पहलवानों ने पैदल मार्च शुरू कर दिया. पैदल मार्च दिल्ली के इंडिया गेट तक पहुंचेगा और यहां पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा.
-
#WATCH | Wrestlers' candlelight protest in Delhi demanding arrest of BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh over sexual harassment allegations against him pic.twitter.com/yHxDhBx6He
— ANI (@ANI) May 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Wrestlers' candlelight protest in Delhi demanding arrest of BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh over sexual harassment allegations against him pic.twitter.com/yHxDhBx6He
— ANI (@ANI) May 23, 2023#WATCH | Wrestlers' candlelight protest in Delhi demanding arrest of BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh over sexual harassment allegations against him pic.twitter.com/yHxDhBx6He
— ANI (@ANI) May 23, 2023
पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात: हालांकि, पहले पहलवानों को दिल्ली पुलिस के दिए गए वाहनों में बैठकर जाना था, लेकिन पहलवानों ने इससे मना कर दिया. इसे लेकर काफी देर तक पुलिसकर्मियों और पहलवानों में नोकझोंक भी होती रही, जिसके बाद पहलवानों ने पैदल मार्च निकाला. जंतर-मंतर से या पैदल मार्च इंडिया गेट पर जाएगा. पहलवानों की सुरक्षा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. सुरक्षा को लेकर बेहद ही कड़े इंतजाम किए गए हैं. महिला पुलिसकर्मी अर्धसैनिक बलों के साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात की गई है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Govt Vs Officers: अधिकारियों की शिकायत पर कार्रवाई करने की तैयारी में उपराज्यपाल
पैदल मार्च में हजारों लोग हुए शामिल: इस पैदल मार्च में पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया के साथ हजारों की संख्या में समर्थक में शामिल हुए. इस दौरान लोग पहलवानों के समर्थन में नारेबाजी भी करते हुए नजर आए. साथ ही उन्होंने बृजभूषण के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. पहलवानों के समर्थन में पहुंचे लोगों के हाथ में पोस्टर बैनर भी हैं. इस दौरान पालम 360 गांव के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी भी मौजूद रहे. वहीं पहलवानों के चारों तरफ पुलिस का भी कड़ा पहरा देखा गया.
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री कार्यालय से निर्देश है कि मनीष सिसोदिया को अपमानित किया जाए: सौरभ भारद्वाज