ETV Bharat / bharat

Wrestler Protest: विनेश फोगाट ने कहा- हम जिंदा रहें या न रहें, नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन महापंचायत होगी - नए समसंद भवन के उद्घाटन

रविवार को होने वाली महापंचायत को लेकर देर रात पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी हमें समर्थन देने के लिए आ रहे हैं, पुलिस उनको रोक रही है. पता नहीं हमारे साथ क्या होगा.

delhi news
पहलवानों का धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : May 27, 2023, 11:00 PM IST

Updated : May 28, 2023, 7:28 AM IST

पहलवानों का धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. पहलवानों ने कहा कि 28 मई को नई संसद भवन के सामने महिला महापंचायत आयोजित की जाएगी. हालांकि इसके लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से परमिशन नहीं दी गई है. जिसके बाद भी पहलवानों की तरफ से कहा जा रहा है कि रविवार को कुछ भी हो, महापंचायत होकर रहेगी. रविवार होने वाली महापंचायत को लेकर देर रात पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक मौजूद रहे. विनेश फोगाट बात करते हुए रो पड़ी. उन्होंने कहा कि पता नहीं क्यों सरकार बृजभूषण शरण को बचाने में लगी है. हमने कल के महापंचायत का आह्वान किया था. महिला संगठन के जो लोग आने वाले थे पुलिस ने उनके घरों पर पहरा लगा दिया है. पटियाला में भी पुलिस ने हमारे लोगों को रोक लिया है. जगह-जगह पुलिस लगा दी गई है. बृजभूषण को पता नहीं क्यों देवता बना दिया गया है.

विनेश फोगाट ने कहा कि अब तक हमारी लड़ाई में सभी देशवासियों ने साथ दिया उसका हम शुक्रिया अदा करते हैं, लेकिन हम अभी बच्चे हैं. हम अब डर के साए में हैं. कल पता नहीं हमारे साथ क्या होगा. हम जिंदा बचेंगे भी या नहीं. उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुत सारे वीडियो आ रहे हैं, जिसमें हमें समर्थन करने आ रहे लोगों को रोका जा रहा है. उनके साथ पुलिस गलत व्यवहार कर रही है. साथ ही उन्हें डराया और धमकाया जा रहा है.

विनेश फोगाट ने कहा कि पुलिस ने दिल्ली को पूरी तरह से बंद कर दिया है, लेकिन हमारे साथ कुछ भी हो, हम लड़ाई जारी रखेंगे. हम डरने वाले नहीं हैं. कल हम महापंचायत जरूर करेंगे. चाहे पुलिस हमारे साथ मारपीट करे, लेकिन हम हिंसा नहीं करेंगे. विनेश फोगाट ने रोते हुए कहा कि हम बहुत मुश्किल में हैं. हमारी परिस्थित बहुत खराब है. हमें अब बहुत डर लग रहा है. पता हमारे साथ क्या होने वाला है.

ये भी पढ़ें : New Parliament House Inauguration: सुरक्षा को लेकर पुलिस की पैनी नजर, दिल्ली बॉर्डर पर भी फोर्स तैनात

पहलवानों का धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. पहलवानों ने कहा कि 28 मई को नई संसद भवन के सामने महिला महापंचायत आयोजित की जाएगी. हालांकि इसके लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से परमिशन नहीं दी गई है. जिसके बाद भी पहलवानों की तरफ से कहा जा रहा है कि रविवार को कुछ भी हो, महापंचायत होकर रहेगी. रविवार होने वाली महापंचायत को लेकर देर रात पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक मौजूद रहे. विनेश फोगाट बात करते हुए रो पड़ी. उन्होंने कहा कि पता नहीं क्यों सरकार बृजभूषण शरण को बचाने में लगी है. हमने कल के महापंचायत का आह्वान किया था. महिला संगठन के जो लोग आने वाले थे पुलिस ने उनके घरों पर पहरा लगा दिया है. पटियाला में भी पुलिस ने हमारे लोगों को रोक लिया है. जगह-जगह पुलिस लगा दी गई है. बृजभूषण को पता नहीं क्यों देवता बना दिया गया है.

विनेश फोगाट ने कहा कि अब तक हमारी लड़ाई में सभी देशवासियों ने साथ दिया उसका हम शुक्रिया अदा करते हैं, लेकिन हम अभी बच्चे हैं. हम अब डर के साए में हैं. कल पता नहीं हमारे साथ क्या होगा. हम जिंदा बचेंगे भी या नहीं. उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुत सारे वीडियो आ रहे हैं, जिसमें हमें समर्थन करने आ रहे लोगों को रोका जा रहा है. उनके साथ पुलिस गलत व्यवहार कर रही है. साथ ही उन्हें डराया और धमकाया जा रहा है.

विनेश फोगाट ने कहा कि पुलिस ने दिल्ली को पूरी तरह से बंद कर दिया है, लेकिन हमारे साथ कुछ भी हो, हम लड़ाई जारी रखेंगे. हम डरने वाले नहीं हैं. कल हम महापंचायत जरूर करेंगे. चाहे पुलिस हमारे साथ मारपीट करे, लेकिन हम हिंसा नहीं करेंगे. विनेश फोगाट ने रोते हुए कहा कि हम बहुत मुश्किल में हैं. हमारी परिस्थित बहुत खराब है. हमें अब बहुत डर लग रहा है. पता हमारे साथ क्या होने वाला है.

ये भी पढ़ें : New Parliament House Inauguration: सुरक्षा को लेकर पुलिस की पैनी नजर, दिल्ली बॉर्डर पर भी फोर्स तैनात

Last Updated : May 28, 2023, 7:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.