मुंबई : महाराष्ट्र के पुणे में एक पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसके बाद चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पहलवान नागेश अपने दोस्त से मिलने जा रहा था, जिस समय योगेश बाजीराव और तीन अन्य युवकों ने उस पर गोलियां चला दी.
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही नागेश अपनी गाड़ी में बैठता है, कुछ अज्ञात युवक उस पर गोलियां बरसा देते हैं. इस दौरान पहलवान नागेश की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें :- दुकान के बाहर खड़े सीमेंट कारोबारी पर दिनदहाड़े फायरिंग, भतीजे को भी मारी गोली
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल हत्या करने के कारणों की जांच की जा रही है.