सोनीपत : टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics) का 13वां दिन भारत के लिए शानदार रहा. 13वें दिन भारत की तरफ से सोनीपत के प्रतिभाशाली दमदार पहलवान रवि दहिया (Ravi Dahiya) ने 57 किग्रा भार वर्ग में मुकाबला जीतते हुए फाइनल में जगह बना ली है. रवि की इस उपलब्धि पर उनके पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है. रवि के पिता का कहना है कि उनके बेटे ने सपने को पूरा कर दिखाया, उन्होंने कहा कि ये कन्फर्म है कि भारत के लिए रवि की तरफ से एक गोल्ड पक्का है.
पहलवान रवि दहिया ने क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव का सामना करते हुए 14-4 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई. इससे पहले भारतीय पहलवान रवि दहिया 57 किलो भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने उतरे थे, जिसमें उनका सामना कोलंबिया के एदुआर्दो टाइगरेरोस से हुआ. इस दौरान रवि ने उनको 13-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी.
बता दें कि रवि दहिया हरियाणा के सोनीपत जिले से ताल्लुक रखते हैं. रवि दहिया ने 8 साल की उम्र में ही कुश्ती के अखाड़े में अपने प्रतिद्वंदियों को पटखनी देनी शुरू कर दी थी. घरवालों ने भी रवि का भरपूर साथ दिया. परिजनों का साथ और रवि की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि वो आज टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में देश को गौरवांवित महसूस करवा रहे हैं.
ये पढ़ें- ओलंपिक : फाइनल में पहुंचने पर रवि दहिया की मां बोलीं- नाम की तरह चमकेगा
रवि के पिता राकेश ने पुरानी यादों को साझा करते हुए बताया कि बाकी बच्चों को देखते हुए वो बचपन से ही कुश्ती की प्रेक्टिस करने लगा था. गांव के अखाड़े से ही रवि ने कुश्ती की शुरुआत की. इसके बाद रवि छत्रसाल स्टेडियम में चले गए और वहीं उन्होंने अपने कैरियर को नई दिशा दी. राकेश ने बताया कि रवि में बचपन से जुनून था कि वो देश का नाम रोशन करेगा. उसने देश के नामी पहलवानों से कुश्ती सीखी है और उन्हें देखकर ही वो आगे बढ़ा है.