ETV Bharat / bharat

हरियाणा: निशा दहिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी कोच पवन ने सरेंडर किया

author img

By

Published : Nov 12, 2021, 11:53 AM IST

गोली लगने से निशा और उसके भाई की मौके पर मौत (Double Murder In Sonipat) हो गई, जबकि उनकी मां का रोहतक में इलाज चल रहा था. जहां से उन्हें दिल्ली निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

मुख्य आरोपी कोच पवन
मुख्य आरोपी कोच पवन

सोनीपत: निशा दहिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी कोच पवन ने सरेंडर कर दिया है. इससे पहले पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार (Nisha Dahiya Murder Two Accuse Arrested) किया. पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन की पत्नी सुजाता और उसके साले अमित को गिरफ्तार किया. पुलिस का दावा है कि सुजाता और अमित इस वारदात के मुख्य षड़यंत्रकारी हैं और वारदात के वक्त मौके पर मौजूद भी थे.

क्या है पूरा मामला?

निशा दहिया हलालपुर गांव में स्थित सुशील कुमार एकेडमी (Sushil Kumar Academy) में कुश्ती की प्रैक्टिस करती थी. 10 नवंबर को दोपहर बाद वो एकेडमी में अपने भाई और मां के साथ आई थी. एकेडमी में पहले से ही मौजूद संचालक पवन और उसके कुछ साथियों ने तीनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर जयभगवान से पता चला है कि 4 गोलियां निशा को लगी जबकि तीन गोलियां उसके भाई को और एक गोली उसकी मां धनपति के कंधे पर लगी. गोली लगने से निशा और उसके भाई की मौके पर मौत (Double Murder In Sonipat) हो गई, जबकि उनकी मां का रोहतक में इलाज चल रहा था. जहां से उन्हें दिल्ली निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- पहलवान निशा दहिया हत्याकांड: कोच की पत्नी और साला गिरफ्तार

भाई-बहन का हुआ अंतिम संस्कार

गुरुवार को सोनीपत सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद निशा और सूरज दोनों के शवों को उनके घर लाया गया. शवों के पहुंचते ही पूरे गांव में गमगीन माहौल हो गया. पूरे गांव के लोग निशा के घर इकट्ठे हो चुके थे. परिजनों ने ज्यादा समय ना लगाते हुए गांव के ही शमशान घाट में दोनों भाई-बहन का एक साथ दाह संस्कार कर दिया. गांव के शमशान घाट में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स और सीआरपीएफ की टुकड़ी भी तैनात रही.

सोनीपत: निशा दहिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी कोच पवन ने सरेंडर कर दिया है. इससे पहले पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार (Nisha Dahiya Murder Two Accuse Arrested) किया. पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन की पत्नी सुजाता और उसके साले अमित को गिरफ्तार किया. पुलिस का दावा है कि सुजाता और अमित इस वारदात के मुख्य षड़यंत्रकारी हैं और वारदात के वक्त मौके पर मौजूद भी थे.

क्या है पूरा मामला?

निशा दहिया हलालपुर गांव में स्थित सुशील कुमार एकेडमी (Sushil Kumar Academy) में कुश्ती की प्रैक्टिस करती थी. 10 नवंबर को दोपहर बाद वो एकेडमी में अपने भाई और मां के साथ आई थी. एकेडमी में पहले से ही मौजूद संचालक पवन और उसके कुछ साथियों ने तीनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर जयभगवान से पता चला है कि 4 गोलियां निशा को लगी जबकि तीन गोलियां उसके भाई को और एक गोली उसकी मां धनपति के कंधे पर लगी. गोली लगने से निशा और उसके भाई की मौके पर मौत (Double Murder In Sonipat) हो गई, जबकि उनकी मां का रोहतक में इलाज चल रहा था. जहां से उन्हें दिल्ली निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- पहलवान निशा दहिया हत्याकांड: कोच की पत्नी और साला गिरफ्तार

भाई-बहन का हुआ अंतिम संस्कार

गुरुवार को सोनीपत सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद निशा और सूरज दोनों के शवों को उनके घर लाया गया. शवों के पहुंचते ही पूरे गांव में गमगीन माहौल हो गया. पूरे गांव के लोग निशा के घर इकट्ठे हो चुके थे. परिजनों ने ज्यादा समय ना लगाते हुए गांव के ही शमशान घाट में दोनों भाई-बहन का एक साथ दाह संस्कार कर दिया. गांव के शमशान घाट में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स और सीआरपीएफ की टुकड़ी भी तैनात रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.