ETV Bharat / bharat

बिहार में मिला दुर्लभ आम, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग - मियाजाकी आम की कीमत

आम को फलों का राजा कहा जाता है. आज हम आपको आम (Mango) की एक ऐसी किस्म की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके बारे में आप पहली बार सुन रहे होंगे. पढ़ें पूरी खबर..

मियाजाकी आम
मियाजाकी आम
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 2:31 PM IST

पूर्णिया : भारत में आम की कई किस्में पाई जाती हैं. मगर आज हम आपको आम की एक ऐसी किस्म से अवगत कराने जा रहे हैं जिसके बारे में इससे पहले शायद ही आपने कभी सुना होगा. यह आम जो बाजारों में नहीं मिलता, बल्कि इसकी बोली लगती है. जापान के मियाजाकी (Miyazaki) प्रांत में पाए जाने वाले दुनिया के सबसे महंगे आम का पेड़ मध्य प्रदेश के जबलपुर में ही नहीं बल्कि बिहार के पूर्णिया (Purnia) में भी मौजूद है.

दिवगंत विधायक अजित सरकार के दामाद विकास दास का कहना है कि यह वृक्ष उनकी पत्नी को विदेश से आए किसी मेहमान ने गिफ्ट किया था. दरअसल, जापान का मियाजाकी प्रांत महंगे आमों के लिए दुनिया भर में चर्चित हैं. मगर ईटीवी भारत आपको दिखाने जा रहा है दुनिया के सबसे महंगे आम 'ताइयो नो तमागो' की तस्वीर.

देखें वीडियो

सबसे महंगा आम का वृक्ष होने का दावा
दरअसल, पुर्णिया शहर के भट्टा दुर्गाबाड़ी स्थित अजित सरकार के घर में दुनिया के इस सबसे महंगे आम का पेड़ है. अजीत सरकार के दामाद और उनके परिवार के सदस्यों ने यह दावा किया है.

उनका कहना है कि इस आम के पेड़ को करीब 30 साल पहले पूर्णिया सदर के विधायक रहे अजित सरकार की बेटी रीमा सरकार को विदेश से आए एक जानने वाले ने तोहफे में दान किया था. तब उन्हें इस आम के दुर्लभ होने की जानकारी नहीं थी. वहीं आम के चोरी होने के डर से बाकायदा इस आम की सुरक्षा के लिए एक पहरेदार भी तैनात है.

दुर्लभ आम का वृक्ष
दुर्लभ आम का वृक्ष

वृक्ष के मालिक विकास दास ने कहा, आम को पकने के बाद ही तोड़ा जाता है. एक पेड़ में सैकड़ों आम फलते हैं. इसे बेचने के बजाय वो खुद आम के स्वाद का लुफ्त लेते हैं और परिवार में बांटते हैं. कॉमरेड आम के नाम से जिले में मशहूर है. अजित सरकार कॉमरेड थे इसलिए यहां के लोग इस आम को कॉमरेड आम कहने लगे.

खास किस्म की आती है महक
विकास दास ने बताया कि जब उन्होंने इस आम के रंग, महक और स्वाद से जुड़ी विशेषताओं के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह जापान के मियाजाकी प्रांत में पाया जाने वाला दुनिया का सबसे महंगा आम है, जिसे 'ताइयो नो तमागो' कहते हैं. आम का रंग कच्चा रहने तक लाल माणिक नजर आता है. पक जाने के बाद रंग सुनहरा हो जाता है.

दुर्लभ आम का वृक्ष
दुर्लभ आम का वृक्ष

यह भी पढ़ें- बिहार के Mango Man का कमाल, 1 पेड़ में उगाए 10 किस्म के आम

पेड़ में लगे ये आम तेज महक और आकर्षक रंग रूप के कारण लोगों को बहुत लुभाते हैं. इस आम में खुशबू व मिठास बहुत ज्यादा होती है. इस आम की बिक्री बाजारों में नहीं होती बल्कि इसकी इसकी नीलामी है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.70 लाख रुपये
दुनिया भर में महंगे आम के लिए चर्चित मियाजाकी प्रांत (जापान) में होने वाले इस आम को मियाजाकी के नाम से भी जानते हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस किस्म के एक आम की कीमत करीब 2.70 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं भारत में इस आम के लिए 21 हजार रुपये तक अदा किए जा चुके हैं.

पूर्णिया : भारत में आम की कई किस्में पाई जाती हैं. मगर आज हम आपको आम की एक ऐसी किस्म से अवगत कराने जा रहे हैं जिसके बारे में इससे पहले शायद ही आपने कभी सुना होगा. यह आम जो बाजारों में नहीं मिलता, बल्कि इसकी बोली लगती है. जापान के मियाजाकी (Miyazaki) प्रांत में पाए जाने वाले दुनिया के सबसे महंगे आम का पेड़ मध्य प्रदेश के जबलपुर में ही नहीं बल्कि बिहार के पूर्णिया (Purnia) में भी मौजूद है.

दिवगंत विधायक अजित सरकार के दामाद विकास दास का कहना है कि यह वृक्ष उनकी पत्नी को विदेश से आए किसी मेहमान ने गिफ्ट किया था. दरअसल, जापान का मियाजाकी प्रांत महंगे आमों के लिए दुनिया भर में चर्चित हैं. मगर ईटीवी भारत आपको दिखाने जा रहा है दुनिया के सबसे महंगे आम 'ताइयो नो तमागो' की तस्वीर.

देखें वीडियो

सबसे महंगा आम का वृक्ष होने का दावा
दरअसल, पुर्णिया शहर के भट्टा दुर्गाबाड़ी स्थित अजित सरकार के घर में दुनिया के इस सबसे महंगे आम का पेड़ है. अजीत सरकार के दामाद और उनके परिवार के सदस्यों ने यह दावा किया है.

उनका कहना है कि इस आम के पेड़ को करीब 30 साल पहले पूर्णिया सदर के विधायक रहे अजित सरकार की बेटी रीमा सरकार को विदेश से आए एक जानने वाले ने तोहफे में दान किया था. तब उन्हें इस आम के दुर्लभ होने की जानकारी नहीं थी. वहीं आम के चोरी होने के डर से बाकायदा इस आम की सुरक्षा के लिए एक पहरेदार भी तैनात है.

दुर्लभ आम का वृक्ष
दुर्लभ आम का वृक्ष

वृक्ष के मालिक विकास दास ने कहा, आम को पकने के बाद ही तोड़ा जाता है. एक पेड़ में सैकड़ों आम फलते हैं. इसे बेचने के बजाय वो खुद आम के स्वाद का लुफ्त लेते हैं और परिवार में बांटते हैं. कॉमरेड आम के नाम से जिले में मशहूर है. अजित सरकार कॉमरेड थे इसलिए यहां के लोग इस आम को कॉमरेड आम कहने लगे.

खास किस्म की आती है महक
विकास दास ने बताया कि जब उन्होंने इस आम के रंग, महक और स्वाद से जुड़ी विशेषताओं के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह जापान के मियाजाकी प्रांत में पाया जाने वाला दुनिया का सबसे महंगा आम है, जिसे 'ताइयो नो तमागो' कहते हैं. आम का रंग कच्चा रहने तक लाल माणिक नजर आता है. पक जाने के बाद रंग सुनहरा हो जाता है.

दुर्लभ आम का वृक्ष
दुर्लभ आम का वृक्ष

यह भी पढ़ें- बिहार के Mango Man का कमाल, 1 पेड़ में उगाए 10 किस्म के आम

पेड़ में लगे ये आम तेज महक और आकर्षक रंग रूप के कारण लोगों को बहुत लुभाते हैं. इस आम में खुशबू व मिठास बहुत ज्यादा होती है. इस आम की बिक्री बाजारों में नहीं होती बल्कि इसकी इसकी नीलामी है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.70 लाख रुपये
दुनिया भर में महंगे आम के लिए चर्चित मियाजाकी प्रांत (जापान) में होने वाले इस आम को मियाजाकी के नाम से भी जानते हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस किस्म के एक आम की कीमत करीब 2.70 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं भारत में इस आम के लिए 21 हजार रुपये तक अदा किए जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.