ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 24 से अधिक महिलाएं झुलसी - explosion in fire cracker factory

मुरादाबाद जिले की कांठ तहसील में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक पटाखा फैक्ट्री में भरे पड़े बारूद में धमाका हो गया. धमाके से फैक्ट्री में पटाखा बना रहीं 24 से अधिक महिलाएं बुरी तरह झुलस गईं.

पटाखा फैक्ट्री में धमाका
पटाखा फैक्ट्री में धमाका
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 5:38 PM IST

लखनऊ : मुरादाबाद की कांठ तहसील में एक पटाखा फैक्ट्री में पटाखा बनाते समय बारूद में हुए धमाके से 24 से अधिक महिलाएं बुरी तरह झुलस गईं. धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री की छत उड़ गई.

पटाखा फैक्ट्री में धमाके से महिलाएं बुरी तरह झुलसीं

बारूद की आग से झुलसी महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. धमाके के बाद फैक्ट्री मालिक फरार हो गया. सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिला अस्पताल में भर्ती सात में से दो महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है.

जिला अस्पताल के डॉक्टर राजेंद्र कुमार ने कहा, पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से सात झुलसी हुईं महिला मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जिसमें से एक महिला मरीज 70 प्रतिशत, जबकि एक महिला मरीज 50 प्रतिशत तक झुसल गई है. बाकी अन्य महिला मरीज 40 प्रतिशत तक झुलसी हुई हैं. दो महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है. बाकी की हालत स्थिर है. सभी का इलाज चल रहा है.

पढ़ें:- गुजरात के साबरकांठा में गैस सिलिंडर फटा, सात झुलसे

एडीएम प्रशासन सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कांठ तहसील क्षेत्र में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया, जिसमें 24 से अधिक महिलाओं के झुलसने की सूचना है. सात महिलाएं जिला अस्पताल में भर्ती हैं. पटाखा फैक्ट्री आबादी क्षेत्र से बाहर है. फैक्ट्री के लाइसेंस का रिन्यूअल हुआ है या नहीं इस बात की जांच की जाएगी.

लखनऊ : मुरादाबाद की कांठ तहसील में एक पटाखा फैक्ट्री में पटाखा बनाते समय बारूद में हुए धमाके से 24 से अधिक महिलाएं बुरी तरह झुलस गईं. धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री की छत उड़ गई.

पटाखा फैक्ट्री में धमाके से महिलाएं बुरी तरह झुलसीं

बारूद की आग से झुलसी महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. धमाके के बाद फैक्ट्री मालिक फरार हो गया. सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिला अस्पताल में भर्ती सात में से दो महिलाओं की हालत नाजुक बनी हुई है.

जिला अस्पताल के डॉक्टर राजेंद्र कुमार ने कहा, पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से सात झुलसी हुईं महिला मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जिसमें से एक महिला मरीज 70 प्रतिशत, जबकि एक महिला मरीज 50 प्रतिशत तक झुसल गई है. बाकी अन्य महिला मरीज 40 प्रतिशत तक झुलसी हुई हैं. दो महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है. बाकी की हालत स्थिर है. सभी का इलाज चल रहा है.

पढ़ें:- गुजरात के साबरकांठा में गैस सिलिंडर फटा, सात झुलसे

एडीएम प्रशासन सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कांठ तहसील क्षेत्र में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया, जिसमें 24 से अधिक महिलाओं के झुलसने की सूचना है. सात महिलाएं जिला अस्पताल में भर्ती हैं. पटाखा फैक्ट्री आबादी क्षेत्र से बाहर है. फैक्ट्री के लाइसेंस का रिन्यूअल हुआ है या नहीं इस बात की जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.