ETV Bharat / bharat

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शिवराज की सुरक्षा में तैनात होंगी सिर्फ 'महिलाएं' - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शिवराज की सुरक्षा

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सदन से लेकर सड़क तक महिलाएं मध्यप्रदेश की कमान संभालेंगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में भी महिलाएं ही तैनात रहेंगी.

shivraj singh security on womens day
शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में महिलाएं
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 9:26 PM IST

भोपाल: 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में महिलाएं तैनात होंगी. यही नहीं उनकी काफिले में चलने वाली गाड़ियों में भी महिला ड्राइवर ही नजर आएंगे. दरअसल 8 मार्च को महिला दिवस पर सरकार अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रही है और महिलाओं को बराबरी से जिम्मेदारी देने के उद्देश्य से सरकार अलग-अलग कार्यक्रम कर उनका हौसला अफजाई करेगी.

  • महिलाओं के हाथों में होगी सीएम की सुरक्षा

सोमवार को महिला दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में महिला अधिकारी तैनात होंगी. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महिलाओं और बेटियों को लेकर तरह-तरह की योजनाएं मध्य प्रदेश में चला रहे हैं और यही वजह है कि महिलाओं के उत्साहवर्धन को लेकर महिला पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मेदार जिम्मा संभालेंगी.

पढ़ें: International Women's day पर नीता अंबानी ने लॉन्च किया 'हर सर्किल'

  • महिला विधायकों को भी मिलेगा मौका

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीएम हाउस से सबसे पहले मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां पर महिला दिवस पर एक कार्यक्रम रखा गया है. इस दौरान सीएम की सुरक्षा में सभी महिला पुलिसकर्मी तैनात होंगे. साथ ही उनके वाहन को चलाने वाली भी महिला ड्राइवर होगी. इसके साथ ही विधानसभा के बजट सत्र में सभापति के तौर पर महिला विधायकों को मौका मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा महिला विधायकों के सवाल हो, ऐसी व्यवस्था विधानसभा अध्यक्ष ने की है.

भोपाल: 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में महिलाएं तैनात होंगी. यही नहीं उनकी काफिले में चलने वाली गाड़ियों में भी महिला ड्राइवर ही नजर आएंगे. दरअसल 8 मार्च को महिला दिवस पर सरकार अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रही है और महिलाओं को बराबरी से जिम्मेदारी देने के उद्देश्य से सरकार अलग-अलग कार्यक्रम कर उनका हौसला अफजाई करेगी.

  • महिलाओं के हाथों में होगी सीएम की सुरक्षा

सोमवार को महिला दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में महिला अधिकारी तैनात होंगी. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महिलाओं और बेटियों को लेकर तरह-तरह की योजनाएं मध्य प्रदेश में चला रहे हैं और यही वजह है कि महिलाओं के उत्साहवर्धन को लेकर महिला पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री की सुरक्षा का जिम्मेदार जिम्मा संभालेंगी.

पढ़ें: International Women's day पर नीता अंबानी ने लॉन्च किया 'हर सर्किल'

  • महिला विधायकों को भी मिलेगा मौका

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीएम हाउस से सबसे पहले मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां पर महिला दिवस पर एक कार्यक्रम रखा गया है. इस दौरान सीएम की सुरक्षा में सभी महिला पुलिसकर्मी तैनात होंगे. साथ ही उनके वाहन को चलाने वाली भी महिला ड्राइवर होगी. इसके साथ ही विधानसभा के बजट सत्र में सभापति के तौर पर महिला विधायकों को मौका मिलेगा और ज्यादा से ज्यादा महिला विधायकों के सवाल हो, ऐसी व्यवस्था विधानसभा अध्यक्ष ने की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.