ETV Bharat / bharat

केरल : राहुल गांधी ने छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर - women more powerful than men

केरल में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोच्चि के सेंट टेरेसाज कॉलेज फॉर वूमन में छात्राओं से संवाद किया. इस दौरान राहुल ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए और मार्शल आर्ट के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं कहीं अधिक ताकतवर हैं.

राहुल गांधी
राहुल गांधी
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 7:33 PM IST

कोच्चि (केरल) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को केरल के कोच्चि में कहा कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं कहीं अधिक ताकतवर हैं, लेकिन वे नहीं जानती हैं कि उनकी शक्ति कैसे काम करती है.

कोच्चि के सेंट टेरेसाज कॉलेज फॉर वूमन में छात्राओं से संवाद करते हुए राहुल ने उन्हें आंतरिक शक्तियों को एकजुट करने के बारे में मार्शल आर्ट की एक बुनियादी जानकारी दी.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मैं आपको एक राज की बात बताता हूं, जो पुरुष आपको कभी नहीं बताएंगे. वे आपको ठग रहे हैं. महिलाएं नहीं समझती हैं कि उनकी शक्ति कहां से आती हैं और यह सशक्तिकरण का मूल तत्व है.'

कॉलेज के अध्यापकों के मुताबिक जब एक छात्रा ने वायनाड से सांसद राहुल गांधी को महिलाओं के लिए उपयोगी आत्मरक्षा के कुछ गुर दिखाने का अनुरोध किया, तब उन्होंने छात्राओं को मार्शल आर्ट के बारे में बताया, जिसके जरिए वे अपनी रक्षा कर सकती हैं.

राहुल ने छात्राओं को मार्शल आर्ट की कुछ तकनीक प्रदर्शित करने के बाद उनसे अपनी आंतरिक शक्तियों को उस दौरान एकजुट करने को कहा.

उन्होंने कहा, 'समाज आपको आघात पहुंचाने जा रहा है. भारत में समाज आपसे बहुत बुरा सलूक करता है. यह हर दिन आपको अपमानित करता है. यह आपको वह नहीं करने देता जो आप करना चाहती हैं.'

राहुल ने कहा, 'यह (समाज) आप पर हमले करता है. इसलिए, आपको अपने अंदर की शक्ति को एकजुट करना होगा. इसके लिए आपको उस ताकत को समझना पड़ेगा जो आपको चोट पहुंचाती है और फिर उपयुक्त रूप से डट कर मुकाबला करना पड़ेगा.'

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने मांगा महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख का इस्तीफा

बता दें कि राहुल गांधी चुनाव प्रचार करने के लिए केरल के दो दिनों के दौरे पर हैं. राज्य में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने हैं.

राहुल ने महिलाओं से कहा कि उन्हें इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि वे कम ताकतवर हैं. उन्होंने कहा, 'समाज आपको इस बारे में सहमत करने की कोशिश करेगा कि आप कम ताकतवर हैं. यह नहीं मानिए.'

हालांकि, उन्होंने महिलाओं को अपनी शक्तियों का दुरुपयोग नहीं करने की भी सलाह दी. राहुल ने आगाह करते हुए कहा, 'जब आप यह महसूस कर लेंगी कि आप कहीं अधिक ताकतवर हैं, तब इसके दुरुपयोग की प्रवृत्ति भी आएगी.'

कोच्चि (केरल) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को केरल के कोच्चि में कहा कि पुरुषों की तुलना में महिलाएं कहीं अधिक ताकतवर हैं, लेकिन वे नहीं जानती हैं कि उनकी शक्ति कैसे काम करती है.

कोच्चि के सेंट टेरेसाज कॉलेज फॉर वूमन में छात्राओं से संवाद करते हुए राहुल ने उन्हें आंतरिक शक्तियों को एकजुट करने के बारे में मार्शल आर्ट की एक बुनियादी जानकारी दी.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मैं आपको एक राज की बात बताता हूं, जो पुरुष आपको कभी नहीं बताएंगे. वे आपको ठग रहे हैं. महिलाएं नहीं समझती हैं कि उनकी शक्ति कहां से आती हैं और यह सशक्तिकरण का मूल तत्व है.'

कॉलेज के अध्यापकों के मुताबिक जब एक छात्रा ने वायनाड से सांसद राहुल गांधी को महिलाओं के लिए उपयोगी आत्मरक्षा के कुछ गुर दिखाने का अनुरोध किया, तब उन्होंने छात्राओं को मार्शल आर्ट के बारे में बताया, जिसके जरिए वे अपनी रक्षा कर सकती हैं.

राहुल ने छात्राओं को मार्शल आर्ट की कुछ तकनीक प्रदर्शित करने के बाद उनसे अपनी आंतरिक शक्तियों को उस दौरान एकजुट करने को कहा.

उन्होंने कहा, 'समाज आपको आघात पहुंचाने जा रहा है. भारत में समाज आपसे बहुत बुरा सलूक करता है. यह हर दिन आपको अपमानित करता है. यह आपको वह नहीं करने देता जो आप करना चाहती हैं.'

राहुल ने कहा, 'यह (समाज) आप पर हमले करता है. इसलिए, आपको अपने अंदर की शक्ति को एकजुट करना होगा. इसके लिए आपको उस ताकत को समझना पड़ेगा जो आपको चोट पहुंचाती है और फिर उपयुक्त रूप से डट कर मुकाबला करना पड़ेगा.'

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने मांगा महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख का इस्तीफा

बता दें कि राहुल गांधी चुनाव प्रचार करने के लिए केरल के दो दिनों के दौरे पर हैं. राज्य में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने हैं.

राहुल ने महिलाओं से कहा कि उन्हें इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि वे कम ताकतवर हैं. उन्होंने कहा, 'समाज आपको इस बारे में सहमत करने की कोशिश करेगा कि आप कम ताकतवर हैं. यह नहीं मानिए.'

हालांकि, उन्होंने महिलाओं को अपनी शक्तियों का दुरुपयोग नहीं करने की भी सलाह दी. राहुल ने आगाह करते हुए कहा, 'जब आप यह महसूस कर लेंगी कि आप कहीं अधिक ताकतवर हैं, तब इसके दुरुपयोग की प्रवृत्ति भी आएगी.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.