ETV Bharat / bharat

West Bengal News : बच्चे के सामने मां के साथ किया रेप, आरोपी गिरफ्तार, ग्रामीणों ने पीटा - पश्चिम बंगाल न्यूज

पश्चिम बंगाल के दक्षिण परगना के कुलतली में एक महिला के साथ उसके बच्चे की मौजूदगी में दुष्कर्म किया गया. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई कर दी.

Mother raped in front of child
बच्चे के सामने मां के साथ किया रेप
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 30, 2023, 6:49 PM IST

कुलतली (पश्चिम बंगाल) : दक्षिण 24 परगना के कुलतली थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ उसके बच्चे के सामने रेप करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि पीड़ित महिला का पति मंगलवार को काम पर गया था. उसी दौरान आरोपी बाबुर अली गाजी महिला के घर पर पहुंच गया. उस समय महिला अपने बच्चों के साथ घर पर अकेली थी. मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी ने महिला के साथ रेप किया. इतनी ही नहीं आरोपी ने पीड़िता के शोर मचाने पर उसके बच्चों को जान से मारने की भी धमकी दी.

वहीं पीड़िता का पति रात में जब काम से वापस घर पहुंचा तो महिला ने रोते हुए उसे घटना के बारे में बताया. इस पर पति ने तुरंत थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पीड़ित महिला के पति ने बताया कि जब वह रात में घर लौटा तो उसने आरोपी को घर से बाहर निकलते देखा. इस पर मैं तुरंत घर के अंदर गया तो देखा पत्नी रो रही थी. मैंने उससे पूछा तो उसने घटना के बारे में बताया. इस पर मैंने तुरंत बाहर आकर आरोपी को पकड़ लिया. साथ मैंने घटना के बारे में गांव के लोगों को भी बताया, जिस पर ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई कर दी.

मामले में कुलतली थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप सहित गैर जमानती धारा में मामला दर्ज किया है. इसी क्रम में आरोपी को बुधवार को बारुईपुर सब डिवीजनल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 की जेल हिरासत में भेज दिया गया. इस बारे में बारूईपुरि के एसडीपीओ आतिश विश्वास ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद हमने जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि आरोपी पर गैर जमानती धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें - बीवी को छोड़ सगी नाबालिग बहन से संबंध बनाता था भाई, साले ने ऐसे खोली पोल

कुलतली (पश्चिम बंगाल) : दक्षिण 24 परगना के कुलतली थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ उसके बच्चे के सामने रेप करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि पीड़ित महिला का पति मंगलवार को काम पर गया था. उसी दौरान आरोपी बाबुर अली गाजी महिला के घर पर पहुंच गया. उस समय महिला अपने बच्चों के साथ घर पर अकेली थी. मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी ने महिला के साथ रेप किया. इतनी ही नहीं आरोपी ने पीड़िता के शोर मचाने पर उसके बच्चों को जान से मारने की भी धमकी दी.

वहीं पीड़िता का पति रात में जब काम से वापस घर पहुंचा तो महिला ने रोते हुए उसे घटना के बारे में बताया. इस पर पति ने तुरंत थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पीड़ित महिला के पति ने बताया कि जब वह रात में घर लौटा तो उसने आरोपी को घर से बाहर निकलते देखा. इस पर मैं तुरंत घर के अंदर गया तो देखा पत्नी रो रही थी. मैंने उससे पूछा तो उसने घटना के बारे में बताया. इस पर मैंने तुरंत बाहर आकर आरोपी को पकड़ लिया. साथ मैंने घटना के बारे में गांव के लोगों को भी बताया, जिस पर ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई कर दी.

मामले में कुलतली थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप सहित गैर जमानती धारा में मामला दर्ज किया है. इसी क्रम में आरोपी को बुधवार को बारुईपुर सब डिवीजनल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 की जेल हिरासत में भेज दिया गया. इस बारे में बारूईपुरि के एसडीपीओ आतिश विश्वास ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद हमने जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि आरोपी पर गैर जमानती धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें - बीवी को छोड़ सगी नाबालिग बहन से संबंध बनाता था भाई, साले ने ऐसे खोली पोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.