ETV Bharat / bharat

Odisha News : चलती ट्रेन से महिला दो बच्चों के साथ कूदी, मां-बेटी की मौत, बेटा गंभीर - odisha

पारिवारिक विवाद में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ चलती ट्रेन से कूद गई. हादसे में महिला और उसकी बच्ची की मौत हो गई जबकि घायल बेटे की हालत गंभीर है. मामले में जीआरपी ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है.

Woman jumps from moving train with two children
चलती ट्रेन से महिला ने दो बच्चों के साथ कूदी,
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 3:21 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 4:06 PM IST

गंजाम (ओडिशा) : आंध्र प्रदेश के लोधपुती के पास गंजाम की एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ चलती ट्रेन से छलांग दी. हादसे में महिला और ओर उसकी आठ महीने की बच्ची की मौत हो गई वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के पीछे पारिवारिक विवाद माना जा रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. बताया गया है कि मृतक गंजाम जिले के पंगेपुर प्रखंड अंतर्गत चिदुपुडी गांव की रहने वाली थी.

मृतक की पहचान गंजाम जिले के पतरापुर प्रखंड चिडीपुडी गांव की रहने वाली उपजा श्याम रेड्डी की पत्नी श्रावणी (30) और उसकी 8 माह की बेटी श्रावनी के रूप में हुई है. वहीं हादसे में उसका चार वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे को इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया. उबताया गया है कि उनका स्वास्थ्य गंभीर होने के कारण उन्हें कटक बड़ा मेडिकल सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया था. घटना के बाद से स्थानीय क्षेत्र में मातम पसर गया है.

इससे पहले झारखंड में जसीडीह-झाझा मुख्य रेल मार्ग पर एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी. मामले में मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी. हालांकि महिला की उम्र करीब 30 साल और एक बच्चे की उम्र आठ तो दूसरे की छह साल बताई गई थी. घटनास्थल जसीडीह स्टेशन से करीब ढाई किमी दूर था.

ये भी पढ़ें - महिला ने बच्चों को चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर फेंका, खुद भी कूदी, आरपीएफ के जवान ने बचाई जान

गंजाम (ओडिशा) : आंध्र प्रदेश के लोधपुती के पास गंजाम की एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ चलती ट्रेन से छलांग दी. हादसे में महिला और ओर उसकी आठ महीने की बच्ची की मौत हो गई वहीं बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के पीछे पारिवारिक विवाद माना जा रहा है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. बताया गया है कि मृतक गंजाम जिले के पंगेपुर प्रखंड अंतर्गत चिदुपुडी गांव की रहने वाली थी.

मृतक की पहचान गंजाम जिले के पतरापुर प्रखंड चिडीपुडी गांव की रहने वाली उपजा श्याम रेड्डी की पत्नी श्रावणी (30) और उसकी 8 माह की बेटी श्रावनी के रूप में हुई है. वहीं हादसे में उसका चार वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बच्चे को इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया. उबताया गया है कि उनका स्वास्थ्य गंभीर होने के कारण उन्हें कटक बड़ा मेडिकल सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया था. घटना के बाद से स्थानीय क्षेत्र में मातम पसर गया है.

इससे पहले झारखंड में जसीडीह-झाझा मुख्य रेल मार्ग पर एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी. मामले में मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी. हालांकि महिला की उम्र करीब 30 साल और एक बच्चे की उम्र आठ तो दूसरे की छह साल बताई गई थी. घटनास्थल जसीडीह स्टेशन से करीब ढाई किमी दूर था.

ये भी पढ़ें - महिला ने बच्चों को चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर फेंका, खुद भी कूदी, आरपीएफ के जवान ने बचाई जान

Last Updated : Jun 15, 2023, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.