ETV Bharat / bharat

Rape in govt hospital : कर्नाटक के सरकारी अस्पताल में महिला मरीज से रेप, आरोपी गिरफ्तार - कर्नाटक अपराध खबर

कर्नाटक में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां सरकारी अस्पताल में एक महिला मरीज के साथ दुष्कर्म किया गया. वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है (Rape in govt hospital).

Rape in govt hospital
सरकारी अस्पताल में महिला मरीज से रेप
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 6:40 PM IST

कलबुर्गी : एक अनजान व्यक्ति महिला वार्ड में गया और इलाज करा रही महिला से दुष्कर्म किया (Rape in govt hospital). पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना कलबुर्गी के जीआईएमएस (सरकारी आयुर्विज्ञान संस्थान) अस्पताल में शुक्रवार देर रात हुई. अस्पताल में मौजूद लोगों ने दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

कलबुर्गी के रहने वाले महबूब पाशा पर रेप का आरोप है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बीती रात कलबुर्गी के जीआईएमएस अस्पताल गया था. पूरी रात अस्पताल में इधर-उधर भटकने के बाद वह महिला वार्ड में दाखिल हुआ. वहां इलाज करा रही 36 वर्षीय एक महिला के साथ दुष्कर्म किया. इस घटना को पास के पुरुष वार्ड से किसी ने देख लिया. उसने अपने मोबाइल से इसकी फोटो खींच ली और बाद में आरोपी को पकड़ लिया.

पकड़े जाने पर आरोपी ने हंगामा किया. अस्पताल में स्टाफ ने आकर पूछताछ की तो उस व्यक्ति ने आरोपी द्वारा किए गए कृत्य की फोटो मोबाइल में दिखा दी. बाद में अस्पताल स्टाफ ने ब्रह्मपुरा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.

पुलिस ने कहा कि 'जानकारी मिली कि दुष्कर्म पीड़िता का पिछले सात महीने से अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और ब्रह्मपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है कि आरोपी अस्पताल क्यों आया?

इस बारे में पुलिस कमिश्नर चेतन आर ने कहा कि 'जीआईएमएस अस्पताल की एक नर्स की शिकायत के आधार पर ब्रह्मपुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. जिम्स में सुरक्षा को लेकर पूछताछ की गई है. आरोपी को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया. हो सकता है कि वह कल अस्पताल आया हो. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.'

पढ़ें- राजस्थानः अजमेर के जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए आई युवती से रेप

कलबुर्गी : एक अनजान व्यक्ति महिला वार्ड में गया और इलाज करा रही महिला से दुष्कर्म किया (Rape in govt hospital). पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना कलबुर्गी के जीआईएमएस (सरकारी आयुर्विज्ञान संस्थान) अस्पताल में शुक्रवार देर रात हुई. अस्पताल में मौजूद लोगों ने दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

कलबुर्गी के रहने वाले महबूब पाशा पर रेप का आरोप है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बीती रात कलबुर्गी के जीआईएमएस अस्पताल गया था. पूरी रात अस्पताल में इधर-उधर भटकने के बाद वह महिला वार्ड में दाखिल हुआ. वहां इलाज करा रही 36 वर्षीय एक महिला के साथ दुष्कर्म किया. इस घटना को पास के पुरुष वार्ड से किसी ने देख लिया. उसने अपने मोबाइल से इसकी फोटो खींच ली और बाद में आरोपी को पकड़ लिया.

पकड़े जाने पर आरोपी ने हंगामा किया. अस्पताल में स्टाफ ने आकर पूछताछ की तो उस व्यक्ति ने आरोपी द्वारा किए गए कृत्य की फोटो मोबाइल में दिखा दी. बाद में अस्पताल स्टाफ ने ब्रह्मपुरा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.

पुलिस ने कहा कि 'जानकारी मिली कि दुष्कर्म पीड़िता का पिछले सात महीने से अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और ब्रह्मपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है कि आरोपी अस्पताल क्यों आया?

इस बारे में पुलिस कमिश्नर चेतन आर ने कहा कि 'जीआईएमएस अस्पताल की एक नर्स की शिकायत के आधार पर ब्रह्मपुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. जिम्स में सुरक्षा को लेकर पूछताछ की गई है. आरोपी को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया. हो सकता है कि वह कल अस्पताल आया हो. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.'

पढ़ें- राजस्थानः अजमेर के जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए आई युवती से रेप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.