इंदौर (मध्य प्रदेश) : इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में महिला यात्री द्वारा हंगामा (woman passenger create ruckus in flight) काटने की खबर है. महिला की कर्मचारियों से खूब बहस हुई. विवाद बढ़ता देख फ्लाइट को रोका गया. पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई. सारा मामला ठीक होने पर 40 मिनट बाद फ्लाइट इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हुई. फ्लाइट में सवार एक यात्री ने बताया कि महिला की बेटी को कुछ मेंटल प्रॉब्लम थी. इसके चलते उसने बवाल किया. घटना के दौरान यात्री भी परेशान नजर आए.
यात्रियों का सामान हुआ चेक : इंदौर एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6e6013 दिल्ली के लिए रवाना होनी थी. लेकिन इस दौरान एक महिला ने फ्लाइट के टेक ऑफ करने से कुछ ही देर पहले बवाल खड़ा कर दिया. विमान को रोककर यात्रियों के सामान को चेक किया गया. यह कोई पहला मामला नहीं है जब यात्रियों ने हंगामा किया हो, इंदौर एयरपोर्ट पर पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री ने इंडिगो एयरलाइंस (indigo airlines) के काउंटर पर शराब के नशे में जमकर हंगामा किया था. इस पर एयरलाइंस ने महिला को यात्रा करने से रोक दिया था.
यह भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य के बेटे महाआर्यमन सिंधिया बोले, अभी पॉलिटिक्स में एंट्री का इरादा नहीं