ETV Bharat / bharat

महिला ने पहले बच्चे को ऑटो में और दूसरे को एम्बुलेंस में दिया जन्म - कर्नाटक में महिला ने बच्चे को एंबुलेंस में जन्म दिया

कर्नाटक में बच्चे के जन्म को लेकर दिलचस्प बात सामने आयी है. एक महिला ने अपने पहले बच्चे को ऑटो में जन्म दिया (Woman gave birth to her 1st child in auto) था और करीब तीन साल बाद संयोगवश उसके दूसरे बच्चे का जन्म भी वाहन में ही हुआ.

Woman gave birth to her 1st child in auto, 2nd baby in an ambulance-karnataka
महिला ने पहले बच्चे को ऑटो में, और दूसरे को एंबुलेंस में जन्म दिया
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 8:04 AM IST

Updated : Jan 25, 2022, 7:08 PM IST

कोल्लेगला : दिलचस्प बात यह है कि एक महिला ने अपने पहले बच्चे को एक ऑटो में जन्म दिया (Woman gave birth to her 1st child in auto) था और करीब तीन साल बाद प्रसव पीड़ा होने पर जब उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उसके दूसरे बच्चे का जन्म एम्बुलेंस में हो गया (2nd baby in an ambulance ) . इस तरह उसके दोनों बच्चों का जन्म चलती गाड़ी में हुई.

चामराजनगर जिले के हनूर तालुक के कौदल्ली गांव की शेषन्ना ने कुछ साल पहले ज्योति से शादी की थी. करीब 2-3 साल पहले की बात है शेषन्ना के प्रसव पीड़ा होने पर उसे अस्पताल के लिये ले जाया रहा था. तभी रास्ते में ही उसने बच्चे को ऑटो में जन्म दिया. दो दिन पहले शेषन्ना को एक बार से फिर प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद परिवार वाले उसे तुरंत कौदल्ली के सरकारी अस्पताल में ले गये.

ये भी पढ़ें- कम उम्र में ही खरीदें हेल्थ इंश्योरेंस, तभी मिलेगा पॉलिसी का असली फायदा

लेकिन डॉक्टरों ने उसे कोल्लेगला अनुमंडल अस्पताल ले जाने की सलाह दी है, क्योंकि उसे खून की जरूरत थी. इसके बाद उसे एम्बुलेंस से कोल्लेगला अस्पताल ले जाया जाने लगा. तभी रास्ते में उसने बच्ची को जन्म दे दिया.

कोल्लेगला : दिलचस्प बात यह है कि एक महिला ने अपने पहले बच्चे को एक ऑटो में जन्म दिया (Woman gave birth to her 1st child in auto) था और करीब तीन साल बाद प्रसव पीड़ा होने पर जब उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उसके दूसरे बच्चे का जन्म एम्बुलेंस में हो गया (2nd baby in an ambulance ) . इस तरह उसके दोनों बच्चों का जन्म चलती गाड़ी में हुई.

चामराजनगर जिले के हनूर तालुक के कौदल्ली गांव की शेषन्ना ने कुछ साल पहले ज्योति से शादी की थी. करीब 2-3 साल पहले की बात है शेषन्ना के प्रसव पीड़ा होने पर उसे अस्पताल के लिये ले जाया रहा था. तभी रास्ते में ही उसने बच्चे को ऑटो में जन्म दिया. दो दिन पहले शेषन्ना को एक बार से फिर प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद परिवार वाले उसे तुरंत कौदल्ली के सरकारी अस्पताल में ले गये.

ये भी पढ़ें- कम उम्र में ही खरीदें हेल्थ इंश्योरेंस, तभी मिलेगा पॉलिसी का असली फायदा

लेकिन डॉक्टरों ने उसे कोल्लेगला अनुमंडल अस्पताल ले जाने की सलाह दी है, क्योंकि उसे खून की जरूरत थी. इसके बाद उसे एम्बुलेंस से कोल्लेगला अस्पताल ले जाया जाने लगा. तभी रास्ते में उसने बच्ची को जन्म दे दिया.

Last Updated : Jan 25, 2022, 7:08 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.