कोलकाता: उत्तर 24 परगना के अशोक नगर इलाके में रविवार रात एक खाली मकान में ले जाकर एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है (Woman gangraped by four youths in Bengals Ashok Nagar). चार लोगों पर इसका आरोप है. पता चला है कि पीड़िता कोलकाता के एक बार में डांसर के तौर पर काम करती है.
आरोप है कि रविवार की रात चार युवक उसे एक खाली फ्लैट में ले गये और उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में आरोपी पीड़िता को सड़क किनारे छोड़कर भाग गए।
बाद में चारों आरोपियों को अशोक नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों की पहचान तन्मय पाल, आकाश चक्रवर्ती, तुकई सिकदर और गोपाल पाल के रूप में की है. वे अशोक नगर सुभाष पल्ली के रहने वाले हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार की रात अशोक नगर इलाके में जेसोर रोड के किनारे से एक युवती को बेहोशी की हालत में बचाया गया और पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि हाल ही में उसे एक निजी समस्या हो गई थी, जिसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी. उसने दावा किया कि रविवार दोपहर को उसके पूर्व परिचित आकाश ने उसे टहलने के लिए जाने के लिए कहा और पैसे से मदद करने का आश्वासन दिया. तो पीड़िता की मुलाकात आकाश से हुई.
कथित तौर पर, आकाश उसे अशोक नगर में एक खाली घर में ले गया जो तुकई सिकदर का है. चारों ने मिलकर शराब पी और पीड़िता को बेहोश कर दिया. पीड़िता का दावा है कि नशे की हालत में चारों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में चारों युवकों ने युवती को हाबरा श्री चैतन्य कॉमर्स कॉलेज के सामने फेंक दिया और भाग गए.
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद युवती ने चार आरोपी युवकों के नाम पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने सोमवार सुबह अशोक नगर सुभाष पल्ली इलाके से चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने उन्हें सात दिन की पुलिस हिरासत की मांग करते हुए सोमवार को बारासात अदालत में पेश किया जहां से आरोपियों को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.