अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद के समीप लोहारवाड़ा में सोमवार को दो बच्चों के साथ विवाहिता ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर नसीराबाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद को लेकर विवाहिता ने ये कदम उठाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ससुराल पक्ष से पूछताछ : नसीराबाद सीओ पूनम भरगड़ ने बताया कि लोहारवाड़ा में एक विवाहिता ने अपने दोनों बच्चों के साथ जान दे दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे और तीनों के शव को नसीराबाद सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. उन्होंने बताया कि मृतकों में 32 वर्षीय भगवती देवी, 12 वर्षीय कुलदीप और 6 वर्षीय दीपिका शामिल हैं. मृतका के पति रामचंद्र जाट और ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ की जा रही है. कोटड़ी निवासी भगवती देवी के पीहर पक्ष को भी मामले की सूचना दी गई है. पीहर पक्ष के लोगों के आने के बाद ही मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
पारिवारिक कलह के कारण दी जान !: घटना की जानकारी मिलने पर मोर्चरी के बाहर ग्रामीण और परिजन जुटने लगे. इसको लेकर वहां भी पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है. मृतिका का पति रामचंद्र अजमेर मार्ग स्थित सात नंबर पानी की टंकी पर काम करता है. बताया जा रहा है कि विवाहिता ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर आत्महत्या की है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में पुष्टि नहीं की है. मामले की जांच के बाद आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. वहीं, इम मामले में मृतिका भगवती के भाई गोपाल चौधरी ने सदर थाने में रिपोर्ट दी है और मृतिका के पति, सास, ससुर और ननद पर प्रताड़ित व मारपीट करने का आरोप लगाया है.