ETV Bharat / bharat

महिला कांस्टेबल के साथ पुलिस कमिश्नर ऑफिस में छेड़छाड़, मनचाही पोस्टिंग का दिया लालच

लखनऊ में महिला कांस्टेबल के साथ पुलिस कमिश्नर ऑफिस में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.पुलिस की एक जांच समिति इस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 3, 2023, 11:42 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में महिला कांस्टेबल के साथ लखनऊ पुलिस कमिश्नर कार्यालय में तैनात कांस्टेबल द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला ने इस संदर्भ में बड़े बाबू से शिकायत की है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अपराध आकाश कुलहरी ने बताया कि महिला कांस्टेबल ने महानगर स्थित बड़े बाबू कार्यालय में तैनात एक हेड कांस्टेबल पर अभद्रता का आरोप लगाया है.

शिकायत पत्र की आंतरिक समिति के तहत जांच की जा रही है. जांच समिति का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त मध्य कर रहे हैं. महानगर स्थित पुलिस कमिश्नर ऑफिस में महिला के साथ रक्षाबंधन के दिन छेड़छाड़ की घटना हुई. महिला ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन वह ज्वाइन करने के लिए कार्यालय पहुंची थी वहां पर मौजूद हेड कांस्टेबल ने उसके साथ अभद्रता की.

पीड़ित हेड कांस्टेबल महिला ने बताया कि उसकी पोस्टिंग बाराबंकी में थी पिछले दिनों उसका ट्रांसफर लखनऊ हुआ. इसके बाद वह ज्वाइन करने के लिए महानगर स्थित कार्यालय के कमरा नंबर 57 में पहुंची, वहां पर मौजूद एक हेड कांस्टेबल ने उसके साथ अभद्रता की. इस दौरान हेड कांस्टेबल ने उससे कुर्सी पर बैठने को कहा, महिला कांस्टेबल द्वारा कुर्सी पर बैठने के बाद हेड कांस्टेबल उसके साथ बदसलूकी करने लगा. इसके बाद हेड कांस्टेबल ने महिला को मनचाही पोस्टिंग दिलाने का वादा भी किया. आरोप लगाया कि हेड कांस्टेबल ने मनचाही पोस्टिंग का लालच देकर उसे झांसे में लेने की कोशिश की.इसके बाद महिला कांस्टेबल चुपचाप वहां से चली गई.

घटना के बाद शुक्रवार को महिला ने अपने साथ हुए इस बर्ताव की शिकायत महानगर स्थित बड़े बाबू के कार्यालय में की. इसके बाद बड़े बाबू ने फोन में फोटो दिखाकर आरोपी हेड कांस्टेबल की पहचान की. महिला द्वारा दी गई लिखी शिकायत के बाद मामले की जांच की जा रही है. हालांकि, महिला का कहना है की घटना के बाद से अभी तक आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है. महिला ने अपने साथ हुई छेडछाड़ की शिकायत करने के बाद भी आरोपी हेड कांस्टेबल पर कार्यवाही न करने व मामले को दबाने का आरोप लगाया है.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में महिला कांस्टेबल के साथ लखनऊ पुलिस कमिश्नर कार्यालय में तैनात कांस्टेबल द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला ने इस संदर्भ में बड़े बाबू से शिकायत की है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अपराध आकाश कुलहरी ने बताया कि महिला कांस्टेबल ने महानगर स्थित बड़े बाबू कार्यालय में तैनात एक हेड कांस्टेबल पर अभद्रता का आरोप लगाया है.

शिकायत पत्र की आंतरिक समिति के तहत जांच की जा रही है. जांच समिति का नेतृत्व पुलिस उपायुक्त मध्य कर रहे हैं. महानगर स्थित पुलिस कमिश्नर ऑफिस में महिला के साथ रक्षाबंधन के दिन छेड़छाड़ की घटना हुई. महिला ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन वह ज्वाइन करने के लिए कार्यालय पहुंची थी वहां पर मौजूद हेड कांस्टेबल ने उसके साथ अभद्रता की.

पीड़ित हेड कांस्टेबल महिला ने बताया कि उसकी पोस्टिंग बाराबंकी में थी पिछले दिनों उसका ट्रांसफर लखनऊ हुआ. इसके बाद वह ज्वाइन करने के लिए महानगर स्थित कार्यालय के कमरा नंबर 57 में पहुंची, वहां पर मौजूद एक हेड कांस्टेबल ने उसके साथ अभद्रता की. इस दौरान हेड कांस्टेबल ने उससे कुर्सी पर बैठने को कहा, महिला कांस्टेबल द्वारा कुर्सी पर बैठने के बाद हेड कांस्टेबल उसके साथ बदसलूकी करने लगा. इसके बाद हेड कांस्टेबल ने महिला को मनचाही पोस्टिंग दिलाने का वादा भी किया. आरोप लगाया कि हेड कांस्टेबल ने मनचाही पोस्टिंग का लालच देकर उसे झांसे में लेने की कोशिश की.इसके बाद महिला कांस्टेबल चुपचाप वहां से चली गई.

घटना के बाद शुक्रवार को महिला ने अपने साथ हुए इस बर्ताव की शिकायत महानगर स्थित बड़े बाबू के कार्यालय में की. इसके बाद बड़े बाबू ने फोन में फोटो दिखाकर आरोपी हेड कांस्टेबल की पहचान की. महिला द्वारा दी गई लिखी शिकायत के बाद मामले की जांच की जा रही है. हालांकि, महिला का कहना है की घटना के बाद से अभी तक आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है. महिला ने अपने साथ हुई छेडछाड़ की शिकायत करने के बाद भी आरोपी हेड कांस्टेबल पर कार्यवाही न करने व मामले को दबाने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ: छेड़छाड़ करना युवक को पड़ा भारी, युवतियों ने जमकर की पिटाई

ये भी पढ़ेंः Molestation In Lucknow: पार्क घूमने आई महिला से छेड़छाड़, पति को भी पीटा, भीड़ ने शोहदों को सिखाया सबक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.