गोलाघाट (असम) : असम के गोलाघाट जिले के डेरगांव स्थित असम पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक महिला पुलिसकर्मी ने आरोप लगाया कि प्रशिक्षण केंद्र में एक पुरुष सहकर्मी उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 22 फरवरी को ट्रेनिंग सेंटर में एक महिला पुलिसकर्मी की तबीयत बिगड़ गई. केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक अन्य महिला सिपाही को उसे अस्पताल ले जाने का आदेश दिया.
उसी दिन रात में मरीज ने गर्म पानी मांगा और उसकी सहयोगी ने किसी तरह पास के कमरे में जाकर पानी का इंतजाम किया. उस समय असम पुलिस की 9वीं बटालियन के तहत बाबुल बोरा नाम का एक पुरुष सिपाही केंद्र में सुरक्षा की ड्यूटी पर था. आरोप के मुताबिक, बोरा ने उस कमरे का दरवाजा बंद कर दिया था, जहां महिला सिपाही पानी गर्म कर रही थी और उससे छेड़छाड़ करने की कोशिश की. जब महिला सिपाही विरोध चिल्लाई और मदद के लिए आवाज लगाई तो आरोपी बाबुल बोरा उसे छोड़कर वहां से भाग गया.
पीड़िता ने बाद में अपने आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. पीड़िता का आरोप है कि अधिकारियों ने उसकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया. 26 फरवरी को ट्रेनिंग के दौरान जब पीड़िता जमीन पर गिर पड़ी और काफी कमजोर हो गई, तब घटना की जानकारी सभी पुलिसकर्मियों को हुई. बाद में पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए आरोपी सिपाही बाबुल बोरा को हिरासत में ले लिया. सोमवार को पुलिस आरोपी को कोर्ट ले गई. पुलिस इस मामले में मीडिया को कुछ भी बताने से बच रही है.
पढ़ें : Maximum Cases of Child Marriage : असम समेत 10 राज्यों में हैं बाल विवाह के सबसे ज्यादा मामले
डेरगांव पुलिस ने सिपाही के खिलाफ कांड संख्या 43/23 में आईपीसी की धारा 376/201/506 के तहत मामला दर्ज किया है.