रांची : झारखंड के पलामू से तमिलनाडु भेजी जा रहीं आठ लड़कियों को डालटनगंज रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया. इस मामले में नाबालिग के बयान पर एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
आरोपी महिला के खिलाफ नाबालिग पीड़िता के बयान के आधार पर कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. तस्करी की आरोपी महिला हैदरनगर की रहने वाली है और जेएसएलपीएस से जुड़ी हुई है.
आहातू थाना प्रभारी सुनीला लिंडा ने बताया कि तस्करी के आरोप में पुष्पा देवी को जेल भेजा गया है, मामले की जांच की जा रही है. दो नाबालिगों को सीडब्ल्यूसी को दिया गया है.
आठ लड़कियों को करवाया गया मुक्त
डालटनगंज रेलवे स्टेशन से शनिवार को तमिलनाडु जा रहीं आठ लड़कियों जीआरपी ने मुक्त करवाया था. आठ में दो लड़कियां नाबालिग थीं, बाकी की बालिग लड़कियों को जरूरी कार्रवाई करते हुए उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
सभी लड़कियां पलामू के हैदरनगर इलाके की रहने वाली हैं. लड़कियों को एक फैक्ट्री में आठ से 15 हजार रुपये वेतन का लालच देकर तमिलनाडु ले जाया जा रहा था. किसी के पास कोई कागजात नहीं थे.