ETV Bharat / bharat

झारखंड: डायन होने के शक में महिला ने जेठ-जेठानी को उतारा मौत के घाट - double murder in gumla

गुमला में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां डायन होने के शक में एक महिला ने अपने जेठ-जेठानी की हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी महिला ने अपना गुनाह कबूल करते हुए सरेंडर किया है.

डायन होने के शक में महिला ने जेठ-जेठानी को उतारा मौत के घाट
डायन होने के शक में महिला ने जेठ-जेठानी को उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 5:08 PM IST

गुमला: झारखंड में प्रशासन की सख्ती और जागरूकता अभियानों के बावजूद अंधविश्वास के नाम पर प्रताड़ना और हत्या जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसा ही एक मामला गुला जिले से सामने आया है, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक चैनपुर प्रखंड के बुकमा गांव में 50 साल की सुमित्रा देवी ने अपने जेठ लुंदरा चीक बड़ाईक और जेठानी फुलमा देवी की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी महिला ने थाने में अपना गुनाह कबूल करते हुए सरेंडर कर दिया है.

डायन होने के शक में हत्या : खबर के मुताबिक आरोपी महिला ने बताया कि उसके बच्चे काफी दिन से बीमार चल रहे थे, जिससे उसे शक था कि उसके जेठ-जेठानी ने जादू टोना कर बच्चे को बीमार कर दिया है. इस वजह से वह काफी गुस्से में थी और बीती रात उसने दोनों की हत्या कर दी. गांव के लोगों ने बताया कि शुक्रवार से ही लुंदरा चीक बड़ाईक और फूलमा देवी ने गांव में बताया था कि सुमित्रा देवी उन्हें डायन कह रही है. जिसे लेकर गांव में बैठक की गई थी. इसके बाद मामला अपने स्तर से रफा-दफा करने की कोशिश की गई थी, लेकिन मामला नहीं सुलझा और विवाद बढ़ता चला गया जिसके बाद पीड़ित दंपत्ति ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए थाने में शिकायत की थी. पुलिस को सूचना देने के बावजूद बीती रात को दोनों की हत्या कर दी गई.

डायन होने के शक में महिला ने जेठ-जेठानी को उतारा मौत के घाट

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव: इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है. पुलिस के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है. हत्या को लेकर जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लुंदरा चीक बड़ाईक के द्वारा सुरक्षा की मांग किए जाने के बावजूद सुरक्षा नहीं देने पर पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.

गुमला: झारखंड में प्रशासन की सख्ती और जागरूकता अभियानों के बावजूद अंधविश्वास के नाम पर प्रताड़ना और हत्या जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसा ही एक मामला गुला जिले से सामने आया है, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक चैनपुर प्रखंड के बुकमा गांव में 50 साल की सुमित्रा देवी ने अपने जेठ लुंदरा चीक बड़ाईक और जेठानी फुलमा देवी की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी महिला ने थाने में अपना गुनाह कबूल करते हुए सरेंडर कर दिया है.

डायन होने के शक में हत्या : खबर के मुताबिक आरोपी महिला ने बताया कि उसके बच्चे काफी दिन से बीमार चल रहे थे, जिससे उसे शक था कि उसके जेठ-जेठानी ने जादू टोना कर बच्चे को बीमार कर दिया है. इस वजह से वह काफी गुस्से में थी और बीती रात उसने दोनों की हत्या कर दी. गांव के लोगों ने बताया कि शुक्रवार से ही लुंदरा चीक बड़ाईक और फूलमा देवी ने गांव में बताया था कि सुमित्रा देवी उन्हें डायन कह रही है. जिसे लेकर गांव में बैठक की गई थी. इसके बाद मामला अपने स्तर से रफा-दफा करने की कोशिश की गई थी, लेकिन मामला नहीं सुलझा और विवाद बढ़ता चला गया जिसके बाद पीड़ित दंपत्ति ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए थाने में शिकायत की थी. पुलिस को सूचना देने के बावजूद बीती रात को दोनों की हत्या कर दी गई.

डायन होने के शक में महिला ने जेठ-जेठानी को उतारा मौत के घाट

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव: इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है. पुलिस के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है. हत्या को लेकर जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लुंदरा चीक बड़ाईक के द्वारा सुरक्षा की मांग किए जाने के बावजूद सुरक्षा नहीं देने पर पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.