नई दिल्ली/नोएडा: सरकार भले ही स्थिति के नियंत्रण में होने का दावा कर रही हो, लेकिन मौजूदा स्थिति के बारे में सबको पता है. लोगों के आंसू उनका दर्द बयां कर रहे हैं. कोई अपनेों को खोने का शोक मना रहा है, तो कहीं अपनों की जान बचानें के लिए लोग मदद की आस लिए बैठे हैं.
आलम ये है कि मरीजों के परिजन मदद के लिए लोगों के पैर पकड़ रहे हैं, ताकि उनके मरीज को सांसें मिल सकें.
इसी बीच रेमेडेसीवर इंजेक्शन के लिए एक अपने परिजनों के साथ CMO दफ्तर पहुंचीं. इस महिला ने CMO के हाथ जोड़े, पैर पकड़े ताकि वह उन्हें इंजेक्शन दे सकें, जिससे उसके पति की जान बचाई जा सके.
महिला तीमारदार ने CMO पर आरोप लगाया
CMO दफ्तर पहुंची एक महिला तीमारदार ने CMO पर आरोप लगाते हुए कहा कि CMO उन्हें धमकी दे रहे हैं कि दोबारा इंजेक्शन मांगने दफ्तर आये तो उन्हें पुलिस से गिरफ्तार करा जेल भेज देंगे.
दिल्ली से आई यह तस्वीरें लोगों का दर्द बयां कर रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि सरकार के सभी दावे खोखले हैं.