ETV Bharat / bharat

जीते जी दो महिलाओं ने पति की कब्र के पास बनवाई अपनी कब्र, जानिए वजह - पति की कब्र के पास बनवाई अपनी कब्र

आंध्र प्रदेश में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां दो महिलाओं ने न सिर्फ अपने पति की कब्र के पास ही दफन होने की इच्छा जताई, बल्कि इसके लिए ऐसा कदम उठाया कि चर्चा में हैं. पढ़ें पूरी खबर

पति की कब्र के पास बनवाई अपनी कब्र
पति की कब्र के पास बनवाई अपनी कब्र
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 9:01 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 10:37 PM IST

अमरावती : अनंतपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है जो चर्चा में है. यहां दो महिलाओं ने मरने के बाद भी पति के साथ रहने के लिए कुछ ऐसा किया कि इलाके में रहने वाले लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. कहा ये भी जा रहा है कि प्यार हो तो ऐसा.

लेकिन इसके पीछे कमरुपल्ली (Kamarupalli) गांव की दो महिलाओं अंजिनम्मा और यल्लम्मा ( Anjinamma and Yallamma) की दर्दभरी कहानी है, जिनके पति कोंडन्ना (Kondanna) की मौत एक साल पहले हो गई थी. अंजिनम्मा और यल्लम्मा ने पति की कब्र के पास ही जीते जी अपनी कब्र बनवाई है.

आंध्र प्रदेश में अनोखा मामला

कोंडन्ना की शादी अंजिनम्मा के साथ हुई. संतान न होने पर अंजिनम्मा ने पति के सामने अपनी बहन यल्लम्मा से शादी का प्रस्ताव रखा. यल्लम्मा और कोंडन्ना की शादी हुई, लेकिन किस्मत में संतान नहीं थी. उनके पास तीन एकड़ जमीन थी. तीनों ने मिलकर इतनी मेहनत की कि 50 एकड़ जमीन बनाई. इस दौरान एक बच्चे को गोद लिया. बच्चा बड़ा हुआ तो संपत्ति का विवाद हो गया. इस पर उसे घर से निकाल दिया.

उसके बाद उन्होंने अपनी 50 एकड़ जमीन 10 करोड़ रुपये में बेच दी और उस पैसे को विभिन्न सेवाओं पर खर्च किया. मंदिरों और स्कूलों को दान किया. कोंडन्ना की मृत्यु एक साल पहले हुई थी. उनकी पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी दोनों पत्नियों ने कमरुपल्ली गांव में अपने खेत पर घाट बनवाया. उनके पति के मकबरे के दोनों ओर अंजिनम्मा और यल्लम्मा की कब्रें भी बनीं हैं.

पढ़ें- दिवंगत पत्नी से प्यार में पति ने किया ऐसा काम, अब हर पल होगी सामने

अमरावती : अनंतपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है जो चर्चा में है. यहां दो महिलाओं ने मरने के बाद भी पति के साथ रहने के लिए कुछ ऐसा किया कि इलाके में रहने वाले लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. कहा ये भी जा रहा है कि प्यार हो तो ऐसा.

लेकिन इसके पीछे कमरुपल्ली (Kamarupalli) गांव की दो महिलाओं अंजिनम्मा और यल्लम्मा ( Anjinamma and Yallamma) की दर्दभरी कहानी है, जिनके पति कोंडन्ना (Kondanna) की मौत एक साल पहले हो गई थी. अंजिनम्मा और यल्लम्मा ने पति की कब्र के पास ही जीते जी अपनी कब्र बनवाई है.

आंध्र प्रदेश में अनोखा मामला

कोंडन्ना की शादी अंजिनम्मा के साथ हुई. संतान न होने पर अंजिनम्मा ने पति के सामने अपनी बहन यल्लम्मा से शादी का प्रस्ताव रखा. यल्लम्मा और कोंडन्ना की शादी हुई, लेकिन किस्मत में संतान नहीं थी. उनके पास तीन एकड़ जमीन थी. तीनों ने मिलकर इतनी मेहनत की कि 50 एकड़ जमीन बनाई. इस दौरान एक बच्चे को गोद लिया. बच्चा बड़ा हुआ तो संपत्ति का विवाद हो गया. इस पर उसे घर से निकाल दिया.

उसके बाद उन्होंने अपनी 50 एकड़ जमीन 10 करोड़ रुपये में बेच दी और उस पैसे को विभिन्न सेवाओं पर खर्च किया. मंदिरों और स्कूलों को दान किया. कोंडन्ना की मृत्यु एक साल पहले हुई थी. उनकी पहली पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी दोनों पत्नियों ने कमरुपल्ली गांव में अपने खेत पर घाट बनवाया. उनके पति के मकबरे के दोनों ओर अंजिनम्मा और यल्लम्मा की कब्रें भी बनीं हैं.

पढ़ें- दिवंगत पत्नी से प्यार में पति ने किया ऐसा काम, अब हर पल होगी सामने

Last Updated : Sep 22, 2021, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.