नई दिल्ली : देश में काेराेना की रफ्तार काे देखते हुए सभी राज्य सतर्क हाे चुके हैं. राज्याें द्वारा अपने-अपने स्तर पर सुरक्षा नियमाें के तहत काेराना गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है. महाराष्ट्र में 15 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया वहीं अन्य राज्याें नाइट कफ्यू लगाए गए हैं.
काैन से राज्य में क्या हैं नियम, आइये डाले एक नजर
हरियाणा : हरियाणा में रात नाै बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. यह नाइट कर्फ्यू आज रात से लागू कर दिया जाएगा जाे अगले आदेश तक लागू रहेगा.
इसे भी पढ़ें : वीकेंड कर्फ्यू के चलते ऑफलाइन चालान काउंटर बंद, ऑनलाइन भरना होगा चालान
दिल्ली : राजधानी दिल्ली में काेराेना की रफ्तार काे देखते हुए दिल्ली सरकार ने रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है. यह 30 अप्रैल तक लागू रहेगा.
कर्नाटक : कर्नाटक ने राज्य में काेराेना के बढ़ते प्रभाव काे देखते हुए राज्य के कुछ हिस्साें में 10 अप्रैल से 10 दिनाें के लिए नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है. मुख्यमंत्री बीएस यदियुरप्पा ने बताया कि 20 अप्रैल से यह लागू किया जाएगा. रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक यह कर्फ्यू राज्य के बेंगलुरु, मैसूर, मंगुलुरु, कलाबुरागी, बिदार, तुमुर, उदुपि मनिपाल में लागू रहेगा.
उत्तर प्रदेश : यूपी में काेराेना की लहर काे देखते हुए राज्य के श्रावस्ती जिले में 18 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. जिलाधिकारी टीके शिबू ने बताया कि यह नाइट कर्फ्यू रात नाै बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.
गुजरात : गुजरात सरकार ने राज्य के 20 शहराें में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है. इनमें राजकाेट, अहमदाबाद, सूरत, बड़ाेदरा, भावनगर, जामनगर, जूनागढ़ और गांधीनगर शामिल हैं.
महाराष्ट्र : देश में काेराेना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखने काे मिल रहे हैं, ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूरे राज्य में 14 अप्रैल से 144 धारा लागू कर दिया है. ये सख्ती एक मई सुबह 7 बजे तक लागू रहेगी. सरकार के आदेश के अनुसार इस दाैरान केवल आपात सेवाएं लागू रहेंगी.
मध्य प्रदेश : भाेपाल आपदा प्रबंधन समूह ने काेराेना की स्थिति काे देखते हुए 13 अप्रैल से 19 अप्रैल तक काेराेना कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है. मध्य प्रदेश सरकार ने बरवानी, राजगढ़, इंदाैर, राव नगर, महू नगर, शाजापुर के शहरी इलाके, उज्जैन में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.
इसके अलावा बालाघाट, नरसिंगपुर, सियाेनी और जबलपुर में 12 अप्रैल से 22 अप्रैल तक 10 दिवसीय लॉकडाउन लगाया गया है. इसके अलावा राज्य सरकार ने शहरी इलाकाें में नाइट कर्फ्यू लगाया है जाे रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा.
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के 8 जिलाें में पूरी तरह लॉकडाउन की घाेषणा कर दी है.
पंजाब : पंजाब सरकार पूरे राज्य में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया है जबकि चंडीगढ़ में यह नाइट कर्फ्यू रात 10.30 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा.
ओडिशा : राज्य के 10 जिलाें में पांच अप्रैल से ही नाइट कर्फ्यू लागू है. ये नाइट कर्फ्यू सुंदरगढ़, झारसुगुडा, संबलपुर, बरगढ़, बोलंगीर, नुआपाड़ा,कालाहांडी, नवरंगपुर, कोरापुट और मलकानगिरी में लगाए गए हैं.
जम्मू-कश्मीर : यहां 8 जिलाें के शहरी इलाकाें में नाइट कर्फ्यू लागू है. इनमें जम्मू, उधमपुर, कठुआ, श्रीनगर, बारामूला, बुदगम, अनंतनाग और कुपवाड़ा शामिल हैं.
राजस्थान : राजस्थान सरकार ने 21 मार्च से ही आठ शहरों में रात का कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही राज्य में आने वाले लोगों के लिए COVID-19 नेगेटिव रिपोर्ट भी अनिवार्य कर दिया है. रात का कर्फ्यू अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा (डूंगरपुर) और कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लगाया जाएगा.
तेलंगाना : सरकार ने आदेश दिया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने राज्य के सभी कलेक्टरों / जिलाधिकारियों और आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को इस आदेश को सख्ती से लागू करने के निर्देश जारी किए.