कोयंबटूर: कोयंबटूर के पास थेथिपलयम गांव में तमिलनाडु वन विभाग द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान एक मादा जंगली हाथी अपने झुंड से अलग हो गई. इस दौरान उसने सोमवार को एक फॉरेस्ट गार्ड पर भी हमला किया. घायल गार्ड का कोयंबटूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. बता दें कि लोगों के द्वारा निरंतर जंगल के इलाके पर कब्जे तथा हाथियों की तादाद बढ़ने की वजह से अक्सर हाथी भोजन की तलाश में आवासीय इलाकों में आ जाते हैं. आवासीय इलाकों में उन्हें खाद्यान्न भी आसानी से मिल जाता है, इसके कारण हाथी और मानव का संघर्ष भी बढ़ रहा है.
हाथी थेथिपलयम गांव, कलामपलयम गांव और अन्नाई वेलंकन्नी नगर में घूमता था. इसलिए वन विभाग ने थीथिपलायम और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को एक सलाह जारी की है, जिसमें उन्हें सलाह दी गई है कि वे अपने घरों को न छोड़ें क्योंकि एक हाथी क्षेत्र में घूम रहा है. इसके साथ ही वन विभाग की टीम हाथी को पटाखों और आग के साथ जंगल की तरफ भगाने का प्रयास कर रही है. बताया जा रहा है कि हाथियों के झुंड को देखते हुए वन विभाग काफी अलर्ट है और लोगों को हाथी के आतंक से बचाने का भरसक प्रयास कर रहा है. इसी प्रयास में वन विभाग का एक कर्मचारी हाथी के हमले का शिकार हो गया है.
यह भी पढ़ें-हाथी से कुछ ऐसे बाल-बाल बचे वन अधिकारी, देखें वीडियो