ETV Bharat / bharat

Female Egg Donation : पति को धोखे में रखकर बीवी ने बेचा अपना एग, मामला पहुंचा पुलिस के पास

गुजरात के अहमदाबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने बीवी पर अपने एग बेचने करने का आरोप लगाया है. इसके लिए उसने अपने आधार कार्ड में हेराफेरी कर नया आधार कार्ड बनवाया है.

Woman Sales Her Female Eggs For Money
पैसे के लिए महिला ने बेचे अपने फीमेल एग्स
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 7:23 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद शहर के अमराईवाड़ी इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर हैरान करने वाला आरोप लगाया है. पति द्वारा लगाए गए आरोप के अनुसार उसकी पत्नी धन कमाने के लिए एग बेचती थी. इसके लिए उसने अपने आधार कार्ड में हेराफेरी कर नया आधार कार्ड बनवा लिया. इतना ही नहीं, महिला ने एक अस्पताल में गवाह के तौर पर पति के फर्जी हस्ताक्षर करने का प्रयास किया, जिसके बाद ही इस मामला का खुलासा हुआ.

इस मामले में पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और सास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. हालांकि पीड़ित पति ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अमराईवाड़ी इलाके में रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी और सास के खिलाफ अमराईवाड़ी थाने में तहरीर दी है. पीड़ित पति की शिकायत के अनुसार उसकी शादी के बाद पांच साल तक उसकी पत्नी उसके साथ अच्छे से रही, लेकिन बाद में दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई, जिससे उसके माता-पिता अक्सर नाराज होते थे. इसके बाद उसकी पत्नी ने मायके के पास किराए पर रहने की जिद की तो पीड़ित पति उसके साथ किराए के मकान में रहने चला गया. पति के अनुसार हर माह उसका वेतन पत्नी द्वारा ले लिया जाता था.

पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी बचत करने के बजाय सारा वेतन जुए पर खर्च कर रही थी. इसके बाद घर में छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर झगड़े होने लगे, जिसके बाद पति अपनी पत्नी को छोड़कर माता-पिता के साथ रहने के लिए चला गया. इस घटना के बाद उसकी पत्नी ने अपने पति के खिलाफ अमराईवाड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई और कोर्ट में भरण-पोषण का दावा भी दायर कर दिया.

हालांकि साल 2022 में दोनों के बीच समझौता होने के बाद से वे दोनों एक साथ रहने लगे. लेकिन बाद में पति को पता चला कि वर्ष 2019 से 2022 तक उसकी पत्नी एक एजेंट के माध्यम से अपने फीमेल एग्स बेचने का काम कर रही है. वह फीमेल एग्स डोनर के तौर पर आईवीएफ सेंटर भी जाती थीं. उसने अहमदाबाद शहर के अलग-अलग अस्पतालों में फीमेल एग्स बेचे भी हैं. इस बारे में जब पति ने उससे बात की तो वह भड़क गई और अपनी मां को बुला लिया.

पढ़ें: Murder Accused Arrested: बस क्लीनर की हत्या करने वाला चालक गिरफ्तार, शव ले जाने का सीसीटीवी आया था सामने

दोनों ने पीड़ित पति को धमकी दी कि अगर उन्होंने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी तो उसे जान से मार दिया जाएगा. शिकायतकर्ता की पत्नी ने अपने आधार कार्ड में जन्म के वर्ष में हेराफेरी कर नया आधार कार्ड बनवाया था. इसके अलावा एक अस्पताल में उसने गवाह के रूप में अपने पति के जाली हस्ताक्षर किए थे. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद शहर के अमराईवाड़ी इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर हैरान करने वाला आरोप लगाया है. पति द्वारा लगाए गए आरोप के अनुसार उसकी पत्नी धन कमाने के लिए एग बेचती थी. इसके लिए उसने अपने आधार कार्ड में हेराफेरी कर नया आधार कार्ड बनवा लिया. इतना ही नहीं, महिला ने एक अस्पताल में गवाह के तौर पर पति के फर्जी हस्ताक्षर करने का प्रयास किया, जिसके बाद ही इस मामला का खुलासा हुआ.

इस मामले में पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और सास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. हालांकि पीड़ित पति ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अमराईवाड़ी इलाके में रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी और सास के खिलाफ अमराईवाड़ी थाने में तहरीर दी है. पीड़ित पति की शिकायत के अनुसार उसकी शादी के बाद पांच साल तक उसकी पत्नी उसके साथ अच्छे से रही, लेकिन बाद में दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई, जिससे उसके माता-पिता अक्सर नाराज होते थे. इसके बाद उसकी पत्नी ने मायके के पास किराए पर रहने की जिद की तो पीड़ित पति उसके साथ किराए के मकान में रहने चला गया. पति के अनुसार हर माह उसका वेतन पत्नी द्वारा ले लिया जाता था.

पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी बचत करने के बजाय सारा वेतन जुए पर खर्च कर रही थी. इसके बाद घर में छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर झगड़े होने लगे, जिसके बाद पति अपनी पत्नी को छोड़कर माता-पिता के साथ रहने के लिए चला गया. इस घटना के बाद उसकी पत्नी ने अपने पति के खिलाफ अमराईवाड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई और कोर्ट में भरण-पोषण का दावा भी दायर कर दिया.

हालांकि साल 2022 में दोनों के बीच समझौता होने के बाद से वे दोनों एक साथ रहने लगे. लेकिन बाद में पति को पता चला कि वर्ष 2019 से 2022 तक उसकी पत्नी एक एजेंट के माध्यम से अपने फीमेल एग्स बेचने का काम कर रही है. वह फीमेल एग्स डोनर के तौर पर आईवीएफ सेंटर भी जाती थीं. उसने अहमदाबाद शहर के अलग-अलग अस्पतालों में फीमेल एग्स बेचे भी हैं. इस बारे में जब पति ने उससे बात की तो वह भड़क गई और अपनी मां को बुला लिया.

पढ़ें: Murder Accused Arrested: बस क्लीनर की हत्या करने वाला चालक गिरफ्तार, शव ले जाने का सीसीटीवी आया था सामने

दोनों ने पीड़ित पति को धमकी दी कि अगर उन्होंने इस बारे में पुलिस को जानकारी दी तो उसे जान से मार दिया जाएगा. शिकायतकर्ता की पत्नी ने अपने आधार कार्ड में जन्म के वर्ष में हेराफेरी कर नया आधार कार्ड बनवाया था. इसके अलावा एक अस्पताल में उसने गवाह के रूप में अपने पति के जाली हस्ताक्षर किए थे. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.