ETV Bharat / bharat

Kanpur news: 28 दिन बाद घर लौटी पत्नी तो मिला पति का कंकाल, विवाद के बाद नाराज होकर चली गई थी - Wife returned home 28 days in Kanpur

kanpur news: अरौल थाना क्षेत्र में पति से विवाद के बाद पत्नी अपनी ननद के घर चली गई थी. 28 दिनों बाद जब घर लौटी तो उसे पति का शव कंंकाल के रूप में मिलने पर परिवार मे हड़कंप मच गया.

कानपुर में मिला कंकाल.
कानपुर में मिला कंकाल.
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 10:48 PM IST

कानपुरः जनपद में से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बिल्हौर ब्लॉक के अमीनाबाद गांव में पत्नी और बच्चों के घर छोड़कर जाने से परेशान युवक ने घर में आत्महत्या कर ली. हैरान करने वाली बात ये है कि युवक का शव 28 दिनों तक घर में रहा. बुधवार को जब पत्नी घर वापस लौटी तो घर में पति सा शव देखकर उसके होश उड़ गए. युवक का शव कंकाल में तब्दील हो चुका था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अरौल थाना क्षेत्र के अमीनाबाद गांव निवासी सुदामा शर्मा अपनी कीर्ति शर्मा और दो बच्चों के साथ रहता है. बंटवारे के बाद उसने गांव से थोड़ी दूर पर अपना घर बनवाया था. मृतक सुदामा की पत्नी कीर्ति ने बताया कि 18 दिसंबर को विवाद के बाद वह बच्चों को लेकर अपनी ननद के घर चली गई थी. पत्नी ने बताया कि 21 दिसंबर तक उसकी मोबाइल पर पति से बात होती रही. उसके बाद से बात नहीं हो पा रही थी. पत्नी ने बताया कि जब वह बुधवार को घर लौटी तो बाहर से ताला लगा हुआ था. उसके बाद घर के अंदर देखा तो पति का शव पड़ा था. जो कंकाल में तब्दील हो चुका था. पत्नी ने आशंका जताई कि 21 दिसंबर को ही पति ने घर को बाहर से बंद कर किसी तरह अंदर पहुंचकर आत्महत्या कर ली. पत्नी ने बताया कि मकान गांव से दूर होने की वजह से किसी को इसकी भनक भी नहीं लगी.

इस संबंध में एसओ अरौल अरुण कुमार ने बताया कि शव 25 से 30 दिन पुराना लग रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की तफ्तीश में जुटी है. उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. परिजनों की ओर से कोई भी कार्रवाई हेतु शिकायती पत्र नहीं प्राप्त हुआ है. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.

कानपुरः जनपद में से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बिल्हौर ब्लॉक के अमीनाबाद गांव में पत्नी और बच्चों के घर छोड़कर जाने से परेशान युवक ने घर में आत्महत्या कर ली. हैरान करने वाली बात ये है कि युवक का शव 28 दिनों तक घर में रहा. बुधवार को जब पत्नी घर वापस लौटी तो घर में पति सा शव देखकर उसके होश उड़ गए. युवक का शव कंकाल में तब्दील हो चुका था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अरौल थाना क्षेत्र के अमीनाबाद गांव निवासी सुदामा शर्मा अपनी कीर्ति शर्मा और दो बच्चों के साथ रहता है. बंटवारे के बाद उसने गांव से थोड़ी दूर पर अपना घर बनवाया था. मृतक सुदामा की पत्नी कीर्ति ने बताया कि 18 दिसंबर को विवाद के बाद वह बच्चों को लेकर अपनी ननद के घर चली गई थी. पत्नी ने बताया कि 21 दिसंबर तक उसकी मोबाइल पर पति से बात होती रही. उसके बाद से बात नहीं हो पा रही थी. पत्नी ने बताया कि जब वह बुधवार को घर लौटी तो बाहर से ताला लगा हुआ था. उसके बाद घर के अंदर देखा तो पति का शव पड़ा था. जो कंकाल में तब्दील हो चुका था. पत्नी ने आशंका जताई कि 21 दिसंबर को ही पति ने घर को बाहर से बंद कर किसी तरह अंदर पहुंचकर आत्महत्या कर ली. पत्नी ने बताया कि मकान गांव से दूर होने की वजह से किसी को इसकी भनक भी नहीं लगी.

इस संबंध में एसओ अरौल अरुण कुमार ने बताया कि शव 25 से 30 दिन पुराना लग रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की तफ्तीश में जुटी है. उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. परिजनों की ओर से कोई भी कार्रवाई हेतु शिकायती पत्र नहीं प्राप्त हुआ है. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें- Hamirpur news: घरेलू कलह से परेशान प्रधानाध्यापक ने स्कूल में की आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.