ETV Bharat / bharat

दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी की हत्या, हिरासत में धोबी - विहार स्थित उनके आवास पर हत्या

दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी किट्टी कुमारमंगलम की मंगलवार रात वसंत विहार स्थित उनके आवास पर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने धोबी को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में शामिल बाकी अन्य दो आरोपियों की भी पहचान हो गई है, जिनकी तलाश जारी है.

दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी की हत्या
दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी की हत्या
author img

By

Published : Jul 7, 2021, 7:58 AM IST

Updated : Jul 7, 2021, 9:11 AM IST

नई दिल्ली : वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे दिवंगत पी रंगराजन कुमार मंगलम की पत्नी किट्टी कुमारमंगलम (Kitty Kumaramangalam) की दिल्ली के वसंत विहार में हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि तीन बदमाश उनके घर में दाखिल हुए और तकिए से मुंह तब तक दबाए रखा, जब तक किट्टी कुमारमंगलम की मौत नहीं हो गई. इस दौरान उनकी मेड को बांधकर रखा गया.

  • Kitty Kumaramangalam (in pic 1), wife of late ex-Union Min P Rangarajan Kumaramangalam murdered last night.

    Her house help said that laundryman came to the house around 8.30 pm. 2 more persons came who tied the maid & murdered Kitty Kumaramangalam. Laundryman arrested: Police pic.twitter.com/bQnHVhPawH

    — ANI (@ANI) July 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस के मुताबिक, किट्टी कुमारमंगलम के साथ करीब साढ़े आठ बजे घर में मेड मौजूद थी. इस दौरान घर में धोबी आया था, जिसने मेड को जबरन बंधक बना लिया. इस बीच उसके दो और साथी भी घर में दाखिल हुए, जिन्होंने मौका पाकर किट्टी कुमारमंगलम की हत्या कर दी. आरोपियों के भागने पर मेड ने किसी तरह खुद को छुड़ाकर पुलिस को जानकारी दी.

पढ़ें- पंजाब : केएलएफ के इशारे पर हत्याएं करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

मेड के बयान के बाद पुलिस ने धोबी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात 11 बजे के आसपास वारदात की सूचना मिली थी.

पुलिस ने बताया कि वारदात में शामिल बाकी अन्य दो आरोपियों की भी पहचान हो गई है, जिनकी तलाश जारी है.

नई दिल्ली : वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे दिवंगत पी रंगराजन कुमार मंगलम की पत्नी किट्टी कुमारमंगलम (Kitty Kumaramangalam) की दिल्ली के वसंत विहार में हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि तीन बदमाश उनके घर में दाखिल हुए और तकिए से मुंह तब तक दबाए रखा, जब तक किट्टी कुमारमंगलम की मौत नहीं हो गई. इस दौरान उनकी मेड को बांधकर रखा गया.

  • Kitty Kumaramangalam (in pic 1), wife of late ex-Union Min P Rangarajan Kumaramangalam murdered last night.

    Her house help said that laundryman came to the house around 8.30 pm. 2 more persons came who tied the maid & murdered Kitty Kumaramangalam. Laundryman arrested: Police pic.twitter.com/bQnHVhPawH

    — ANI (@ANI) July 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस के मुताबिक, किट्टी कुमारमंगलम के साथ करीब साढ़े आठ बजे घर में मेड मौजूद थी. इस दौरान घर में धोबी आया था, जिसने मेड को जबरन बंधक बना लिया. इस बीच उसके दो और साथी भी घर में दाखिल हुए, जिन्होंने मौका पाकर किट्टी कुमारमंगलम की हत्या कर दी. आरोपियों के भागने पर मेड ने किसी तरह खुद को छुड़ाकर पुलिस को जानकारी दी.

पढ़ें- पंजाब : केएलएफ के इशारे पर हत्याएं करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

मेड के बयान के बाद पुलिस ने धोबी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि देर रात 11 बजे के आसपास वारदात की सूचना मिली थी.

पुलिस ने बताया कि वारदात में शामिल बाकी अन्य दो आरोपियों की भी पहचान हो गई है, जिनकी तलाश जारी है.

Last Updated : Jul 7, 2021, 9:11 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.