ETV Bharat / bharat

Double Murder in Hyderabad: पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा फिर डेढ़ माह के बेटे को गड्ढे में फेंका, आरोपी फरार - cut his wife with an axe

रंगारेड्डी जिले के अनाजपुर में धनराज नाम के एक शख्स ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी को पहले कुल्हाड़ी से काट डाला और डेढ़ महीने के बच्चे को पानी के गड्डे में फेंक दिया. वहीं, वनस्थलीपुरम एसीपी पुरुषोत्तम रेड्डी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Double Murder in Telangana
रंगारेड्डी में पत्नी की हत्या
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 10:39 AM IST

Updated : Mar 16, 2023, 11:17 AM IST

अब्दुल्लापुरमेट: तेलंगाना में रंगारेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट मंडल के अनाजपुर में बुधवार को दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. यहां पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला और 40 दिन के बच्चे को पानी के गड्ढे में फेंककर मार डाला. वहीं, ढाई साल की बच्ची ने अपने पिता की यह करतूत देखी और डर के मारे घर से बाहर भागकर अपनी जान बचाई.

बता दें, पुलिस और स्थानीय लोगों के मुताबिक धनराज की शादी चार साल पहले अनाजपुर निवासी कांदिकांती लावण्या (23) से हुई थी. उनकी ढाई साल की बेटी आद्या और डेढ़ महीने का बेटा क्रियांश (3 फरवरी को पैदा हुआ) था. धनराज की मां का 10 साल पहले देहांत हो चुका है. फिलहाल ये सभी अपने पिता बालय्या के साथ रहते थे.

जानकारी के मुताबिक बेटे के 21वें दिन का जश्न मनाने के लिए धनराज ने हाल ही में अपनी पत्नी को ससुराल भेजा था. उसने बुधवार सुबह उसे फोन किया और बताया कि वह बंदरवीराराला आ रहा है और उसे अपने बेटे के टीकाकरण की व्यवस्था करनी है. 11 बजे वह अपनी ससुराल चला गया और दोपहर में पत्नी को लेकर अनाजपुर पहुंचा. इस दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया.

झगड़ा इतना बढ़ गया कि धनराज ने लावण्या के चेहरे पर पहले बोतल से वार किया गया, फिर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसने बेटे को बिस्तर पर पानी के नाले में फेंक दिया. यह सारी हैवानियत उनकी ढाई साल की बेटी आद्या के सामने हुई.

पिता को देख वह रोती हुई बाहर निकली. पड़ोस की लड़की ने उसे उठाया और अपने घर ले गई. धनराज के बेकाबू गुस्से ने अपनी बेटी को मारने के लिए ढूंढा लेकिन वह कहीं नहीं मिली. पड़ोसियों ने खून के धब्बे देखकर धनराज से पूछताछ की लेकिन उसने अपना हेलमेट लगाया और अपनी बाइक पर बैठकर घर से भाग गया.

ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam : ईडी के सामने आज पेश होंगी के कविता, तेलंगाना के कई मंत्री दिल्ली पहुंचे

पड़ोसियों को जब शक हुआ तो पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे तो देखा कि लावण्या को खून से लथपथ थी. पड़ोसियों ने जब बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाला गया, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. अब्दुल्लापुरमेट पुलिस ने आकर शवों को उस्मानिया अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी लावण्या के माता-पिता को दी गई. उधर, लावण्या के पिता का कहना है कि धनराज ने दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या की है.

वनस्थलीपुरम एसीपी पुरुषोत्तम रेड्डी और अब्दुल्लापुरमेट सीआई स्वामी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. वनस्थलीपुरम एसीपी पुरुषोत्तम रेड्डी का कहना है कि अनाजपुर में धनराज नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और डेढ़ महीने के बेटे की हत्या कर दी है. पुलिस ने धनराज के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अब्दुल्लापुरमेट: तेलंगाना में रंगारेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट मंडल के अनाजपुर में बुधवार को दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. यहां पारिवारिक विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला और 40 दिन के बच्चे को पानी के गड्ढे में फेंककर मार डाला. वहीं, ढाई साल की बच्ची ने अपने पिता की यह करतूत देखी और डर के मारे घर से बाहर भागकर अपनी जान बचाई.

बता दें, पुलिस और स्थानीय लोगों के मुताबिक धनराज की शादी चार साल पहले अनाजपुर निवासी कांदिकांती लावण्या (23) से हुई थी. उनकी ढाई साल की बेटी आद्या और डेढ़ महीने का बेटा क्रियांश (3 फरवरी को पैदा हुआ) था. धनराज की मां का 10 साल पहले देहांत हो चुका है. फिलहाल ये सभी अपने पिता बालय्या के साथ रहते थे.

जानकारी के मुताबिक बेटे के 21वें दिन का जश्न मनाने के लिए धनराज ने हाल ही में अपनी पत्नी को ससुराल भेजा था. उसने बुधवार सुबह उसे फोन किया और बताया कि वह बंदरवीराराला आ रहा है और उसे अपने बेटे के टीकाकरण की व्यवस्था करनी है. 11 बजे वह अपनी ससुराल चला गया और दोपहर में पत्नी को लेकर अनाजपुर पहुंचा. इस दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया.

झगड़ा इतना बढ़ गया कि धनराज ने लावण्या के चेहरे पर पहले बोतल से वार किया गया, फिर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसने बेटे को बिस्तर पर पानी के नाले में फेंक दिया. यह सारी हैवानियत उनकी ढाई साल की बेटी आद्या के सामने हुई.

पिता को देख वह रोती हुई बाहर निकली. पड़ोस की लड़की ने उसे उठाया और अपने घर ले गई. धनराज के बेकाबू गुस्से ने अपनी बेटी को मारने के लिए ढूंढा लेकिन वह कहीं नहीं मिली. पड़ोसियों ने खून के धब्बे देखकर धनराज से पूछताछ की लेकिन उसने अपना हेलमेट लगाया और अपनी बाइक पर बैठकर घर से भाग गया.

ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam : ईडी के सामने आज पेश होंगी के कविता, तेलंगाना के कई मंत्री दिल्ली पहुंचे

पड़ोसियों को जब शक हुआ तो पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे तो देखा कि लावण्या को खून से लथपथ थी. पड़ोसियों ने जब बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाला गया, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. अब्दुल्लापुरमेट पुलिस ने आकर शवों को उस्मानिया अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी लावण्या के माता-पिता को दी गई. उधर, लावण्या के पिता का कहना है कि धनराज ने दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या की है.

वनस्थलीपुरम एसीपी पुरुषोत्तम रेड्डी और अब्दुल्लापुरमेट सीआई स्वामी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. वनस्थलीपुरम एसीपी पुरुषोत्तम रेड्डी का कहना है कि अनाजपुर में धनराज नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और डेढ़ महीने के बेटे की हत्या कर दी है. पुलिस ने धनराज के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Mar 16, 2023, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.