नई दिल्ली: भारत के सुपर चोर के नाम से मशहूर बंटी उर्फ देवेंद्र सिंह (53) कोयंबटूर की जेल में 10 साल तक बंद रहा. जब वह सजा काटने के बाद जेल से बाहर निकला तो उसका सुपर चोर वाला तमगा भी जैसे छिन चुका है. सिर्फ महंगी गाड़ियां, महंगे फोन, गहने और एक्सेसरीज चुराने के लिए मशहूर बंटी अब जूते, चप्पल, पर्स, टीवी के सेट टॉप बॉक्स और प्रिंटर तक चुराने को मजबूर हो गया है. ऐसी चोरी किसी सुपर चोर की नहीं, बल्कि चिंदी चोर की पहचान होती है.
14 अप्रैल को पुलिस ने बंटी को कानपुर देहात से गिरफ्तार किया था. तलाशी के दौरान जब उससे चोरी के सामान बरामद किए तो उसकी पोल खुल गई. दिल्ली पुलिस ने उसे ग्रेटर कैलाश में हुई दो चोरियों के मामले में गिरफ्तार किया था. गौरतलब है कि बंटी के जीवन पर सुपरहिट फिल्म ओए लक्की लक्की ओए बन चुकी है. इस फिल्म में अभय देओल ने उसका किरदार निभाया था. कुख्यात बंटी बिग बॉस फेम भी रह चुका है. बताया जाता है कि चोरियां करने के बाद वह काफी दिनों तक फाइव स्टार होटलों में रहता था. जब पैसे खत्म होने लगते थे, तब वह फिर से चोरी करता था. इस दौरान होटल से निकलते समय वह कुछ ना कुछ सामान चुरा कर ले आता था
...तो इसलिए करनी पड़ी चिंदी चोरी: पुलिस का कहना है कि घर छोड़ने के बाद जब बंटी पूरी तरह से चोरी के धंधे में उतर आया था. तब घरवालों ने उससे नाता तोड़ दिया था. एक बार वह अपने घर भी गया था, लेकिन घरवालों ने उसे वहां से भगा दिया. इसके बाद अब उसके पास न तो कोई मददगार है और न ही कोई पारिवारिक ठिकाना. इसलिए 10 साल जेल में रहने के बाद जब वह बाहर आया तो उसके पास कोई पूंजी नहीं बची थी. अब उसकी हालत भागते भूत की लंगोटी वाली हो गई है. इसलिए जूते से लेकर कपड़े और इस्त्री (आयरन) तक चुरा लेता है.
10 साल में आउटडेटेड भी हो गया बंटी: पुलिस सूत्रों के अनुसार, 10 साल पहले जब बंटी गिरफ्तार हुआ था तब वह 42-43 साल का था. अब वह 53 साल का हो गया है. 10 साल तक जेल में रहने के दौरान वह मोबाइल से लेकर अन्य गैजेट्स से दूर रहा. यही कारण है कि ग्रेटर कैलाश के एसबीआई गेस्ट हाउस से चुराए गए तीन महंगे फोन में से एक को वह स्विच ऑफ ही नहीं कर पाया. इस महंगे फोन को स्विच ऑफ न कर पाने के कारण ही वारदात के 24 घंटे के अंदर वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस का मानना है कि पहले वारदात वह करने के बाद लंबे समय तक गिरफ्तार नहीं हो पाता था. अब तकनीक और जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे आदि के कारण जेल से छूटने के बाद उसने पहली वारदात की और उसी में पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें: Atiq Murder Case: 'कोई जेल जाएगा तो उसको बीच सड़क पर मार दीजिएगा?', CM नीतीश का योगी सरकार से सवाल
कौन है बंटी चोर: कुख्यात बंटी चोर मूलरूप से दिल्ली के विकासपुरी का रहने वाला है. 9वीं कक्षा में फेल होने पर पिता ने उसे पीटा था जिससे नाराज होकर उसने घर छोड़ दिया था. उसके बाद से वह कभी घर वापस नहीं गया. वर्ष 1993 में बंटी ने पहली बार चोरी की थी. तब उसकी उम्र केवल चौदह साल थी. तब दिल्ली पुलिस ने उसे पकड़ा था, लेकिन वह चकमा देकर भाग गया था. इसके बाद बंटी दिल्ली, हैदराबाद, जालंधर, चंडीगढ़, बेंगलुरु, केरल और चेन्नई में सैकड़ों चोरियां कर चुका है. वह देश भर में सुपर चोर बंटी के नाम से मशहूर है.
ये भी पढ़ें: Super Chor Bunty: 500 से ज्यादा चोरियां करने वाला इंडिया का 'सुपर चोर बंटी' गिरफ्तार