प्रयागराज : राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी को नूरी नाम की एक फीमेल डॉगी दी. डॉगी के नाम पर एआईएमआईएम नेता ने आपत्ति दर्ज कराई है. दावा है नूरी शब्द का इस्लाम में खास ओहदा है. इससे मुसलमानों की भावनाएं आहत हुईं हैं. कांग्रेस मुसलमानों को अपमानित करने की साजिश रच रही है. फिलहाल मामले को लेकर कोर्ट में वाद दाखिल कर दिया गया है. सुनवाई आठ नवंबर को एमपी एमएलए कोर्ट में होनी है.
आठ नवंबर को होनी है सुनवाई : राहल गांधी ने चार अक्टूबर को गोवा से लाकर अपनी मां सोनिया गांधी को एक डॉगी गिफ्ट की. इस फीमेल डॉगी का नाम नूरी रखा गया है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी साझा कर दी. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उन्होंने राहुल गांधी से डॉगी का नाम बदलने की सिफारिश की थी. कहा था कि अगर अनजाने में गलती हुई है तो वह माफी मांग लें, इसके बावजूद नाम नहीं बदला गया. इसके बाद प्रयागराज की जनपद न्यायालय में राहुल गांधी के खिलाफ वाद दाखिल किया गया. सीजेएम कोर्ट से मामले को जिले की एमपी एमएलए कोर्ट में भेजा गया है. आठ नवबंर को सुनवाई होनी है.
'मुस्लिम विरोधी हैं राहुल गांधी' : एआईएमआईएम नेता मोहम्मद फरहान ने कहा कि राहुल गांधी मुस्लिम विरोधी हैं. उन्हें लोकसभा या विधानसभा किसी भी चुनाव से कोई मतलब नहीं है. वे केवल मुस्लिम समाज के अपमान का मौका तलाशते रहते हैं. इस्लाम का अपमान करने के लिए ही उन्होंने मां को भेंट की गई कुतिया का नाम नूरी रखा है. राहुल गांधी अक्सर दूसरों की भावनाओं को ठेंस पहुंचाने का कार्य करते रहते हैं. यह सोची-समझी साजिश है. राहुल गांधी ने नूरी के जरिए मुस्लिम समाज को यह बता दिया है कि मुसलमानों की गांधी परिवार में क्या हैसियत है. एआईएमआईएम नेता ने कहा कि राहुल गांधी के इस कृत्य से सिर्फ भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया के मुस्लिम समुदाय के लोग आहत हैं. इसका खामियाजा राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस पार्टी को भी उठाना पड़ेगा.
नूरी शब्द से इस्लाम का है गहरा नाता : एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने बताया कि नूरी शब्द इस्लाम धर्म से जुड़ा है. नूरी शब्द का ताल्लुक पैगंबर मोहम्मद साहब से है. कुरान पाक में 42 बार नूर व नूरी शब्द का प्रयोग किया गया है. कुरान में नूर शब्द 42 बार आया है. नूर का पर्यायवाची ही नूरी है. यही कारण है कि पैगंबर मोहम्मद साहब को नूरी बशर भी कहा जाता है. इसके साथ ही दुनिया भर में मुस्लिम समाज की बेटियों का नाम भी नूरी रखे जाते हैं. राहुल गांधी ने उनका भी अपमान किया. मुस्लिम धर्म के कई उलेमा के नाम में भी नूरी शब्द का प्रयोग है. इसके अलावा हजारों मस्जिद के नाम में भी नूरी शब्द का इस्तेमाल किया गया है.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी का तीखा वार- BJP-RSS की असली प्रयोगशाला गुजरात नहीं MP, घोटालों के सारे प्रयोग यहां हुए, आदिवासियों पर पेशाब किया
सीएम योगी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, अमेठी में बोले- पहले के सांसद सिर्फ चुनाव में आते थे