ETV Bharat / bharat

White bear in chhattisgarh: मरवाही के जंगल में देखा गया सफेद भालू, वीडियो वायरल

white bear in marwahi मरवाही वनमंडल के माड़ाकोट गांव के जंंगलों में एक बार फिर सफेद भालू देखने को मिला है. स्थानीय लोगों ने भालूओं का मोबाइल से वीडियो बनाया है. जिसमें एक काले भालू के साथ सफेद भालू चहलकदमी करते नजर आ रहा है. 2 सालों के बाद एक बार फिर मरवाही के जंगलों में सफेद भालू को देखा गया है.

White bear in chhattisgarh
मरवाही के जंगल में देखा गया सफेद भालू
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 7:23 PM IST

मरवाही: मरवाही वनमंडल के जंगलों में लंबे समय के बाद एक बार फिर सफेद भालू देखने को मिला है. स्थानीय लोगों ने जंगल में विचरते दो भालू को देखा और मोबाइल से वीडियो बनाया है. जिसमें एक काले भालू के साथ सफेद भालू चहलकदमी करते (white bear in marwahi forest division) नजर आ रहा है. मरवाही वन मंडल के माड़ाकोट गांव के पास इन्हें देखा गया है. white bear in marwahi

मरवाही में सफेद भालू

मरवाही के जंगलों में दिखा सफेद भालू: भालू लैंड के नाम से मशहूर मरवाही वन मंडल में करीब 2 साल से सफेद भालू नहीं दिखाई दिया था. जिसके बाद इसे विलुप्त माना जा रहा था. लेकिन 2 सालों के बाद एक बार फिर मरवाही के जंगलों में सफेद भालू को देखा गया है. यह एक विलुप्त होती प्रजाति है, जिसे वहां के ग्रामीणों ने अपने कैमरे में कैद किया है. सफेद भालू का वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हो गया है. gaurela pendra marwahi news

यह भी पढ़ें: Bear attack in Kanker : कांकेर में भालू का हमला, आदिवासी नेता की मौत

मरवाही के जंगलों की पहचान: सफेद भालू ध्रुवीय क्षेत्रों में पाए जाने वाले भालू हैं, लेकिन मरवाही के जंगलों में भी मौजूदगी की वजह से सफेद भालू इस क्षेत्र की पहचान बन गए हैं. लेकिन इस विलुप्त होती प्रजाति के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए इनके संरक्षण और संवर्धन की बेहद जरूरत है. white bear in marwahi

सफेद भालू देखे जाने से वन्यजीव प्रेमियों में खुशी: माड़ाकोट मरवाही वन मंडल का सघन वन क्षेत्र है. जहां काफी संख्या में भालू की मौजूदगी देखी गई है. इसके पहले 21 दिसंबर 2020 को मरवाही के अंडी गांव में एक कुएं में गिरकर सफेद भालू की मौत होने का मामला सामने आया था. एक बार फिर सफेद भालू देखे जाने की वन्यजीव प्रेमियों में खुशी है.

मरवाही: मरवाही वनमंडल के जंगलों में लंबे समय के बाद एक बार फिर सफेद भालू देखने को मिला है. स्थानीय लोगों ने जंगल में विचरते दो भालू को देखा और मोबाइल से वीडियो बनाया है. जिसमें एक काले भालू के साथ सफेद भालू चहलकदमी करते (white bear in marwahi forest division) नजर आ रहा है. मरवाही वन मंडल के माड़ाकोट गांव के पास इन्हें देखा गया है. white bear in marwahi

मरवाही में सफेद भालू

मरवाही के जंगलों में दिखा सफेद भालू: भालू लैंड के नाम से मशहूर मरवाही वन मंडल में करीब 2 साल से सफेद भालू नहीं दिखाई दिया था. जिसके बाद इसे विलुप्त माना जा रहा था. लेकिन 2 सालों के बाद एक बार फिर मरवाही के जंगलों में सफेद भालू को देखा गया है. यह एक विलुप्त होती प्रजाति है, जिसे वहां के ग्रामीणों ने अपने कैमरे में कैद किया है. सफेद भालू का वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हो गया है. gaurela pendra marwahi news

यह भी पढ़ें: Bear attack in Kanker : कांकेर में भालू का हमला, आदिवासी नेता की मौत

मरवाही के जंगलों की पहचान: सफेद भालू ध्रुवीय क्षेत्रों में पाए जाने वाले भालू हैं, लेकिन मरवाही के जंगलों में भी मौजूदगी की वजह से सफेद भालू इस क्षेत्र की पहचान बन गए हैं. लेकिन इस विलुप्त होती प्रजाति के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए इनके संरक्षण और संवर्धन की बेहद जरूरत है. white bear in marwahi

सफेद भालू देखे जाने से वन्यजीव प्रेमियों में खुशी: माड़ाकोट मरवाही वन मंडल का सघन वन क्षेत्र है. जहां काफी संख्या में भालू की मौजूदगी देखी गई है. इसके पहले 21 दिसंबर 2020 को मरवाही के अंडी गांव में एक कुएं में गिरकर सफेद भालू की मौत होने का मामला सामने आया था. एक बार फिर सफेद भालू देखे जाने की वन्यजीव प्रेमियों में खुशी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.