ETV Bharat / bharat

WFI President Election: MP के मंत्री मोहन यादव बन सकते हैं WFI के अध्यक्ष, दाखिल करेंगे नामाकंन, दावेदारी मजबूत - डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष चुनाव

मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भारतीय कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बन सकते हैं. कहा जा रहा है कि मोहन यादव आज नॉमिनेशन भर सकते हैं. उनकी दावेदारी मजबूत बताई जा रही है.

WFI President Election
मोहन यादव बन सकते हैं अध्यक्ष
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 4:06 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 7:14 AM IST

भोपाल। देश में पिछले कई दिनों से भारतीय कुश्ती फेडरेशन का विवाद सुर्खियों में है. इस मामले में WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह शरण पर कई महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बीजेपी सांसद बाद बृजभूषण शरण ने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं अब खबर है कि मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बन सकते हैं. मोहन यादव सोमवार को नॉमिनेशन के लिए पर्चा भर सकते हैं. बता दें मोहन यादव के नाम पर खेल मंत्रालय और WFI दोनों सहमत है.

एमपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं मोहन यादव: बता दें मोहन यादव मध्यप्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं, जो WFI के नए अध्यक्ष बन सकते हैं. मोहन यादव की दावेदारी सबसे मजबूत बताई जा रही है. कुश्ती संघ में हो रही ऊठापटक को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. वहीं आज नॉमिनेशन के लिए आखिरी दिन है. ETV Bharat से जब मोहन यादव कि बात हुई तो उन्होंने कहा कि "मुझे ऑफर था, लेकिन मैंने स्वीकार नहीं किया, क्योंकि मुझे मध्यप्रदेश की राजनीति करनी है."

मैं और मेरा परिवार नहीं भरेगा नॉमिनेशन: वहीं भारतीय कुश्ती संघ से बृजभूषण का नाम हटाए जाने को लेकर उन्होंने सफाई भी दी थी. बीते दिनों एमपी दौरे पर आए बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह शरण ने कहा था कि "भारतीय कुश्ती महासंघ से मेरी मर्जी से ही नाम हटा है, क्योंकि मेरे खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है. इसलिए मैं इस मामले में कोई मीडिया ट्रायल भी नहीं चाहता." वहीं पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों पर उन्होंने कहा था कि मेरा चेहरा देखें, इस पर कोई आरोप दिखाई दे रहा है." इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि इस चुनाव के लिए उनके परिवार से कोई भी नॉमिनेशन नहीं भरेगा."

ये भी पढ़ें...

महिला पहलवानों ने लगाए यौन शोषण का आरोप: बता दें महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह शरण पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. जिसके विरोध में बड़ी संख्या में पहलवानों ने दिल्ली में प्रदर्शन भी किया था. पहलवानों ने बृजभूषण को अध्यक्ष पद से हटाने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी. इस दौरान देश में खूब सियासत गरमाई थी और विपक्षी दलों के नेताओं के अलावा कई लोगों ने पहलवानों का समर्थन किया था.

भोपाल। देश में पिछले कई दिनों से भारतीय कुश्ती फेडरेशन का विवाद सुर्खियों में है. इस मामले में WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह शरण पर कई महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. जिसके बीजेपी सांसद बाद बृजभूषण शरण ने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं अब खबर है कि मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बन सकते हैं. मोहन यादव सोमवार को नॉमिनेशन के लिए पर्चा भर सकते हैं. बता दें मोहन यादव के नाम पर खेल मंत्रालय और WFI दोनों सहमत है.

एमपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं मोहन यादव: बता दें मोहन यादव मध्यप्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं, जो WFI के नए अध्यक्ष बन सकते हैं. मोहन यादव की दावेदारी सबसे मजबूत बताई जा रही है. कुश्ती संघ में हो रही ऊठापटक को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. वहीं आज नॉमिनेशन के लिए आखिरी दिन है. ETV Bharat से जब मोहन यादव कि बात हुई तो उन्होंने कहा कि "मुझे ऑफर था, लेकिन मैंने स्वीकार नहीं किया, क्योंकि मुझे मध्यप्रदेश की राजनीति करनी है."

मैं और मेरा परिवार नहीं भरेगा नॉमिनेशन: वहीं भारतीय कुश्ती संघ से बृजभूषण का नाम हटाए जाने को लेकर उन्होंने सफाई भी दी थी. बीते दिनों एमपी दौरे पर आए बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह शरण ने कहा था कि "भारतीय कुश्ती महासंघ से मेरी मर्जी से ही नाम हटा है, क्योंकि मेरे खिलाफ कोर्ट में मामला चल रहा है. इसलिए मैं इस मामले में कोई मीडिया ट्रायल भी नहीं चाहता." वहीं पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों पर उन्होंने कहा था कि मेरा चेहरा देखें, इस पर कोई आरोप दिखाई दे रहा है." इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि इस चुनाव के लिए उनके परिवार से कोई भी नॉमिनेशन नहीं भरेगा."

ये भी पढ़ें...

महिला पहलवानों ने लगाए यौन शोषण का आरोप: बता दें महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह शरण पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. जिसके विरोध में बड़ी संख्या में पहलवानों ने दिल्ली में प्रदर्शन भी किया था. पहलवानों ने बृजभूषण को अध्यक्ष पद से हटाने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी. इस दौरान देश में खूब सियासत गरमाई थी और विपक्षी दलों के नेताओं के अलावा कई लोगों ने पहलवानों का समर्थन किया था.

Last Updated : Aug 1, 2023, 7:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.