ETV Bharat / bharat

उपचुनाव: प. बंगाल, बिहार और छत्तीसगढ़ में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर मतदान जारी - Chhattisgarh byelection News live Updates

प. बंगाल, बिहार और छत्तीसगढ़ में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. सुबह पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बल्लीगंज से भाजपा उम्मीदवार कीया घोष ने भारत के चुनाव आयोग से शिकायत की कि एक दो चुनाव बूथों के अंदर कोलकाता पुलिस के जवान मौजूद हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल मतदान केंद्र के बाहर जमीन पर बैठ गए.

byelection voting
उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 9:34 AM IST

Updated : Apr 12, 2022, 2:48 PM IST

कोलकाता/पटना/रायपुर : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा (Asansol Lok Sabha and Ballygunge assembly seats) क्षेत्रों के लिए उपचुनाव मंगलवार को कमोबेश शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और चुनाव संबंधी अनियमितताओं की कोई रिपोर्ट नहीं आई है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के अनुसार, आसनसोल लोकसभा में सुबह 9 बजे तक 13 फीसदी और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र में 8 फीसदी मतदान हुआ. सुबह बल्लीगंज से भाजपा उम्मीदवार कीया घोष ने भारत के चुनाव आयोग से शिकायत की कि एक दो चुनाव बूथों के अंदर कोलकाता पुलिस के जवान मौजूद हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ), पश्चिम बंगाल के कार्यालय ने मामले को देखने के बाद आवेदनों को खारिज कर दिया, बालीगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए घोष के निकटतम दावेदार तृणमूल कांग्रेस के बाबुल सुप्रियो और सीपीआई-एम के सायरा शाह हलीम हैं.

आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल ने भी निर्वाचन क्षेत्रों के कुछ बूथों पर राज्य पुलिस कर्मियों की मौजूदगी पर शिकायत की. तृणमूल कांग्रेस ने पॉल के खिलाफ उनके लिए आवंटित सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों द्वारा अपना वोट डालने के लिए जवाबी शिकायत दर्ज की. तृणमूल ने इस बार आसनसोल से लोकप्रिय बॉलीवुड स्टार शत्रुघ्न सिन्हा को मैदान में उतारा है. आसनसोल से माकपा उम्मीदवार पार्थ मुखर्जी हैं. इसी तरह, सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल के सीईओ से शिकायत की है कि उन्हें केंद्रीय बलों के जवानों ने बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर रोका. सीईओ कार्यालय ने इस मामले में भी एटीआर की मांग की है. एक अन्य घटनाक्रम में आसनसोल लोकसभा के अंतर्गत बाराबनी क्षेत्र के एक अन्य बूथ पर भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्र पॉल के बूथ पर पहुंचने के बाद भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच तनाव पैदा हो गया. दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच झड़पों के बाद, पॉल का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और उनका एक बॉडीगार्ड घायल हो गया. सीईओ कार्यालय ने इस मामले में भी एटीआर की मांग की है.

बालीगंज में 100 प्रतिशत बूथ और आसनसोल में 51 प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग की जा रही है. बालीगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 300 बूथ हैं, जबकि आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के मामले में यह संख्या 2,102 है. बालीगंज में कुल 23 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है. आसनसोल में चिन्हित संवेदनशील बूथों की संख्या 680 है. बालीगंज में 40 माइक्रो-ऑब्जर्वर और आसनसोल में 442 हैं. उपचुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र बलों की कुल 133 कंपनियों को तैनात किया गया है, जिनमें से 116 कंपनियां आसनसोल और बाकी 17 कंपनियां बालीगंज को आवंटित की गई हैं.

पढ़ें: बंगाल उपचुनाव के लिए टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा व बाबुल सुप्रियो ने किया नामांकन

बिहार के बोचहां उपचुनाव में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार की सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया है. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस चुनाव को लेकर एनडीए , राजद, वीआईपी सहित अन्य दल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस चुनाव में कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. वैसे मुख्य मुकाबला एनडीए, वीआइपी व राजद के बीच माना जा रहा है. शाम छह बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इस विधानसभा क्षेत्र में 2.90 लाख मतदाताओं के लिए 350 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. इस उपचुनाव में सीधी टक्कर राजद और एनडीए के बीच मानी जा रही है. हालांकि राजग से अलग हो चुके विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) इस लड़ाई को त्रिकोणात्मक बनाने में जुटा है. इस सीट पर राजद ने जहां निवर्तमान विधायक मुसाफिर पासवान के पुत्र अमर पासवान को प्रत्याशी बनाया है, वहीं एनडीए ने भाजपा ने पूर्व विधायक बेबी कुमारी पर दांव लगाया है. इसके अलावा वीआईपी ने यहां से पूर्व मंत्री रमई राम की पुत्री गीता कुमारी को चुनावी दंगल में उतारा है.

छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल मतदान केंद्र के बाहर जमीन पर बैठे, बताई ये वजह : खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए 7 बजे से मतदान शुरू हो गया जो शाम 5 बजे तक चलेगा. सुबह 11 बजे तक 34.56 प्रतिशत मतदान हो चुका है. कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने देवालीभाट में वोट डाला. बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल ने घिरघोली मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. 17 अप्रैल को खैरागढ़ बनेगा जिला: कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने भी अपना वोट डाला. उन्होंने ग्राम देवारीभाट के शासकीय प्राथमिक शाला पहुंच कर मतदान किया और अपनी जीत का दावा किया. वोट डालने के बाद यशोदा अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त दिखी. इसी बीच शासकीय कन्या माध्यमिक शाला छुईखदान के मतदान केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कोमल जंघेल जमीन पर बैठ गए. इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. कोमल जंघेल का आरोप है कि मतदान केंद्र का निरीक्षण करते समय बीएसएफ के जवान ने उनका हाथ खींच कर उनसे बदसलूकी की. इस घटना के बाद कोमल जंघेल जमीन पर बैठ गए और सुरक्षाकर्मी को दूसरी जगह भेजने की मांग करने लगे. बीजेपी प्रत्याशी के जमीन पर बैठने पर गहमा-गहमी का माहौल बन गया.

खैरागढ़ उपचुनाव के लिए (Khairagarh assembly by election) 291 मतदान केंद्र बनाए गए हैं . जिसमें 34 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं और 18 मतदान केंद्र संवेदनशील है. यह मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आते हैं. इन मतदान केंद्रों में कैमरे की नजर भी रहेगी. यदि मतदाताओं की संख्या की बात करें तो कुल मतदाताओं की संख्या 211540 है. जिसमे से पुरुष मतदाता 106290 और महिला मतदाता 105250 हैं.

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को 2023 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी का नजर आ रहा है. दोनों ही पार्टियों के दिग्गजों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. कांग्रेस जहां उपचुनाव में जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहती है तो वहीं बीजेपी खैरागढ़ के जरिए सत्ता वापसी का रास्ता खोलने में लगी है. खैरागढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने यशोदा वर्मा को उम्मीदवार बनाया है तो बीजेपी ने कोमल जंगेल पर दांव लगाया है. जेसीसीजे ने दिवंगत देवव्रत सिंह के रिश्तेदार नरेंद्र सोनी को चुनाव में खड़े किया है. इसके बाद मौके पर मौजूद अधिकारी वहां पहुंचे और उन्हें समझाइश दी. इसके अलावा उस पुलिसकर्मी को मतदान केंद्र से हटाने का भी आश्वासन दिया. तब कहीं जाकर बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल उठ गए.

कोलकाता/पटना/रायपुर : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा (Asansol Lok Sabha and Ballygunge assembly seats) क्षेत्रों के लिए उपचुनाव मंगलवार को कमोबेश शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और चुनाव संबंधी अनियमितताओं की कोई रिपोर्ट नहीं आई है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के अनुसार, आसनसोल लोकसभा में सुबह 9 बजे तक 13 फीसदी और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र में 8 फीसदी मतदान हुआ. सुबह बल्लीगंज से भाजपा उम्मीदवार कीया घोष ने भारत के चुनाव आयोग से शिकायत की कि एक दो चुनाव बूथों के अंदर कोलकाता पुलिस के जवान मौजूद हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ), पश्चिम बंगाल के कार्यालय ने मामले को देखने के बाद आवेदनों को खारिज कर दिया, बालीगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए घोष के निकटतम दावेदार तृणमूल कांग्रेस के बाबुल सुप्रियो और सीपीआई-एम के सायरा शाह हलीम हैं.

आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल ने भी निर्वाचन क्षेत्रों के कुछ बूथों पर राज्य पुलिस कर्मियों की मौजूदगी पर शिकायत की. तृणमूल कांग्रेस ने पॉल के खिलाफ उनके लिए आवंटित सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों द्वारा अपना वोट डालने के लिए जवाबी शिकायत दर्ज की. तृणमूल ने इस बार आसनसोल से लोकप्रिय बॉलीवुड स्टार शत्रुघ्न सिन्हा को मैदान में उतारा है. आसनसोल से माकपा उम्मीदवार पार्थ मुखर्जी हैं. इसी तरह, सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल के सीईओ से शिकायत की है कि उन्हें केंद्रीय बलों के जवानों ने बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ पर रोका. सीईओ कार्यालय ने इस मामले में भी एटीआर की मांग की है. एक अन्य घटनाक्रम में आसनसोल लोकसभा के अंतर्गत बाराबनी क्षेत्र के एक अन्य बूथ पर भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्र पॉल के बूथ पर पहुंचने के बाद भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच तनाव पैदा हो गया. दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच झड़पों के बाद, पॉल का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और उनका एक बॉडीगार्ड घायल हो गया. सीईओ कार्यालय ने इस मामले में भी एटीआर की मांग की है.

बालीगंज में 100 प्रतिशत बूथ और आसनसोल में 51 प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग की जा रही है. बालीगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 300 बूथ हैं, जबकि आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के मामले में यह संख्या 2,102 है. बालीगंज में कुल 23 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है. आसनसोल में चिन्हित संवेदनशील बूथों की संख्या 680 है. बालीगंज में 40 माइक्रो-ऑब्जर्वर और आसनसोल में 442 हैं. उपचुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र बलों की कुल 133 कंपनियों को तैनात किया गया है, जिनमें से 116 कंपनियां आसनसोल और बाकी 17 कंपनियां बालीगंज को आवंटित की गई हैं.

पढ़ें: बंगाल उपचुनाव के लिए टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा व बाबुल सुप्रियो ने किया नामांकन

बिहार के बोचहां उपचुनाव में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार की सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया है. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस चुनाव को लेकर एनडीए , राजद, वीआईपी सहित अन्य दल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस चुनाव में कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. वैसे मुख्य मुकाबला एनडीए, वीआइपी व राजद के बीच माना जा रहा है. शाम छह बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इस विधानसभा क्षेत्र में 2.90 लाख मतदाताओं के लिए 350 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां तैनात की गई हैं. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. इस उपचुनाव में सीधी टक्कर राजद और एनडीए के बीच मानी जा रही है. हालांकि राजग से अलग हो चुके विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) इस लड़ाई को त्रिकोणात्मक बनाने में जुटा है. इस सीट पर राजद ने जहां निवर्तमान विधायक मुसाफिर पासवान के पुत्र अमर पासवान को प्रत्याशी बनाया है, वहीं एनडीए ने भाजपा ने पूर्व विधायक बेबी कुमारी पर दांव लगाया है. इसके अलावा वीआईपी ने यहां से पूर्व मंत्री रमई राम की पुत्री गीता कुमारी को चुनावी दंगल में उतारा है.

छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल मतदान केंद्र के बाहर जमीन पर बैठे, बताई ये वजह : खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए 7 बजे से मतदान शुरू हो गया जो शाम 5 बजे तक चलेगा. सुबह 11 बजे तक 34.56 प्रतिशत मतदान हो चुका है. कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने देवालीभाट में वोट डाला. बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल ने घिरघोली मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. 17 अप्रैल को खैरागढ़ बनेगा जिला: कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने भी अपना वोट डाला. उन्होंने ग्राम देवारीभाट के शासकीय प्राथमिक शाला पहुंच कर मतदान किया और अपनी जीत का दावा किया. वोट डालने के बाद यशोदा अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त दिखी. इसी बीच शासकीय कन्या माध्यमिक शाला छुईखदान के मतदान केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कोमल जंघेल जमीन पर बैठ गए. इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. कोमल जंघेल का आरोप है कि मतदान केंद्र का निरीक्षण करते समय बीएसएफ के जवान ने उनका हाथ खींच कर उनसे बदसलूकी की. इस घटना के बाद कोमल जंघेल जमीन पर बैठ गए और सुरक्षाकर्मी को दूसरी जगह भेजने की मांग करने लगे. बीजेपी प्रत्याशी के जमीन पर बैठने पर गहमा-गहमी का माहौल बन गया.

खैरागढ़ उपचुनाव के लिए (Khairagarh assembly by election) 291 मतदान केंद्र बनाए गए हैं . जिसमें 34 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं और 18 मतदान केंद्र संवेदनशील है. यह मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आते हैं. इन मतदान केंद्रों में कैमरे की नजर भी रहेगी. यदि मतदाताओं की संख्या की बात करें तो कुल मतदाताओं की संख्या 211540 है. जिसमे से पुरुष मतदाता 106290 और महिला मतदाता 105250 हैं.

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान: खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव को 2023 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी का नजर आ रहा है. दोनों ही पार्टियों के दिग्गजों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. कांग्रेस जहां उपचुनाव में जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहती है तो वहीं बीजेपी खैरागढ़ के जरिए सत्ता वापसी का रास्ता खोलने में लगी है. खैरागढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने यशोदा वर्मा को उम्मीदवार बनाया है तो बीजेपी ने कोमल जंगेल पर दांव लगाया है. जेसीसीजे ने दिवंगत देवव्रत सिंह के रिश्तेदार नरेंद्र सोनी को चुनाव में खड़े किया है. इसके बाद मौके पर मौजूद अधिकारी वहां पहुंचे और उन्हें समझाइश दी. इसके अलावा उस पुलिसकर्मी को मतदान केंद्र से हटाने का भी आश्वासन दिया. तब कहीं जाकर बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल उठ गए.

Last Updated : Apr 12, 2022, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.