कोलकाता : केंद्र और बंगाल में तकरार का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बीच टकराव बढ़ता ही जा रहा है. साथ जिस तरह पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है कि अब कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर की जगह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर होगी.
कुछ इसी तरह का एक और नया मामला सामने आया है. अब ममता सरकार ने वैक्सीनेशन पंजीकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा तैयार पाेर्टल काे-विन की तर्ज पर अपना पाेर्टल बनाने का फैसला किया है.
पश्चिम बंगाल सरकार को-विन की तरह ही एक अपना पोर्टल बना रही है, जिसका नाम बेनवैक्स (benvax) हाेगा. जानकारी के मुताबिक, इस पोर्टल पर राज्य सरकार का नियंत्रण हाेगा.
इसे भी पढ़ें : शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज, एक करीबी गिरफ्तार
बता दें कि काेराेना टीकाकरण के बाद इस पोर्टल के माध्यम से लाेगाें काे प्रमाण पत्र भी दिये जाएंगे.